Cricket
PSL 2021: मोहम्मद आमिर की हो सकती है जल्द वापसी, PCB CEO ने कही ये बड़ी बात

PSL 2021: मोहम्मद आमिर की हो सकती है जल्द वापसी, PCB CEO ने कही ये बड़ी बात

मोहम्मद आमिर और कोचों के बीच तालमेल के प्रयास जारी : PCB CEO
PSL 2021: मोहम्मद आमिर की हो सकती है जल्द वापसी, PCB CEO ने कही ये बड़ी बात – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने शनिवार को कहा कि अनुभवी मोहम्मद आमिर राष्ट्रीय टीम के लिए अब भी खेल सकते हैं और उनके और कोचों के बीच मेल मिलाप के प्रयास […]

PSL 2021: मोहम्मद आमिर की हो सकती है जल्द वापसी, PCB CEO ने कही ये बड़ी बात – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने शनिवार को कहा कि अनुभवी मोहम्मद आमिर राष्ट्रीय टीम के लिए अब भी खेल सकते हैं और उनके और कोचों के बीच मेल मिलाप के प्रयास जारी हैं.

खान ने खुलासा किया कि आमिर की ब्रिटेन में उनसे मुलाकात हुई थी और इस खिलाड़ी ने टीम प्रबंधन के खिलाफ अपनी शिकायतें उन्हें बताई थीं,

उन्होंने यूट्यूब पर ‘क्रिकेट बाज’ चैनल में कहा, “मैंने उन्हें स्पष्ट किया कि बतौर सीनियर खिलाड़ी उन्होंने जो रास्ता अख्तियार किया था वो सही नहीं था.”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आमिर हमारे लिए अब भी अहम खिलाड़ी है और हम उनके और कोचों के बीच मेल मिलाप का प्रयास करेंगे.”

हालांकि उन्होंने आमिर की पाकिस्तानी टीम में वापसी की समय सीमा नहीं बताई.

29 वर्षीय आमिर ने मुख्य कोच मिसबाह उल हक और वकार यूनुस के साथ मतभेदों के बाद पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

आमिर ने जोर देकर कहा था कि मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार उनके साथ निष्पक्ष नहीं हैं और जब तक वे प्रभारी होंगे तब तक वह खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराएंगे.

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बारबाडोस के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलने के लिए करार  किया है. वह 9 जून से अबू धाबी में कराची किंग्स टीम के लिए पाकिस्तान सुपर लीग मैचों में भी एक्शन में नजर आएंगे.

खान ने कहा कि आमिर का मसला जटिल है लेकिन इसे सुलझाया जा सकता है.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीसीबी को आउट ऑफ फेवर बल्लेबाज उमर अकमल से कोई शिकायत नहीं है, जिन्होंने पिछले साल स्पॉट फिक्सिंग की रिपोर्ट नहीं करने के लिए 12 महीने का प्रतिबंध पूरा किया है और बोर्ड को 4.2 मिलियन रुपये का जुर्माना भी दिया है.

नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.

ये भी पढ़ें – ICC T20 World Cup: टी20 विश्वकप का भारत से बाहर होना लगभग तय, आईसीसी को आंतरिक सूचना दी

Editors pick