Cricket
Duleep Trophy 2022: यशस्वी जायसवाल ने की गलती तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया मैदान से बाहर, जानें क्या है पूरा मामला- Watch Video

Duleep Trophy 2022: यशस्वी जायसवाल ने की गलती तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया मैदान से बाहर, जानें क्या है पूरा मामला- Watch Video

Duleep Trophy 2022:यशस्वी जायसवाल ने किया गलती तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया मैदान से बाहर, जानें पूरा मामला- Check Out
Duleep Trophy 2022: दलीप ट्रॉफी 2022 (Duleep Trophy 2022) का फाइनल मैच में साउथ जोन और वेस्ट जोन (South Zone vs West Zone) के बीच एसएनआर कॉलेज के मैदान पर खेला जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले के दौरान वेस्ट जोन (Wets Zone) के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ( Yashasi Jaiswal) साउथ जोन के खिलाड़ी के […]

Duleep Trophy 2022: दलीप ट्रॉफी 2022 (Duleep Trophy 2022) का फाइनल मैच में साउथ जोन और वेस्ट जोन (South Zone vs West Zone) के बीच एसएनआर कॉलेज के मैदान पर खेला जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले के दौरान वेस्ट जोन (Wets Zone) के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ( Yashasi Jaiswal) साउथ जोन के खिलाड़ी के साथ बहस हो गई थी। उसके बाद जायसवाल को एक-दो बार वार्निगं भी दी गई थी। हालांकि इसके बाद भी जब वह नहीं माने तो वेस्ट जोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जायसवाल को अंपायर के कहने पर मैदान से बाहर कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडियो पर काफी वायरल भी हो रहा है। चलिए जानते है कि बीच मैदीन पर क्या हुआ था। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आपको बता दें कि साउथ जोन के बल्लेबाज रवि तेजा और जायसवाल के बीच काफी कहासुनी हो गई थी और बात इतनी बड़ गई कि जायसवाल को एक दो बार वॉर्निंग दे कर रोका भी गया था। लेकिन जब यशस्वी अनुशासनहीन होने लगे तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें मैदान से बाहर कर दिया था। इस बात से यशस्वी काफी लाइमलाइट भी हुए है। हालांकि दलीप ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला वेस्ट जोन ने अपने नाम कर लिया है। इस जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल ही रहे है।

मैच की बात करे तो दलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल मैच में वेस्ट जोन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और टीम पहली इनिंग में 270 रन ही बना सकी। इसके जवाब में उतरी साउथ जोन ने 327 रन बनाकर 62 रनों की बढ़त कर लिया था। साउथ जोन की तरफ से बाबा इंद्रजीत ने शतकिय पारी खेली थी। वेस्ट जोन ने अपनी दूसरी पारी में 585 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। वेस्ट दोन की तरफ से दूसरी पारी में जायसवाल ने 265 रनों की शानदार पारी खेली थी। इनके दोहरे शतक और सरफराज खान के शतक के बदौलत वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 289 रनों से हरा दिया और दलीप ट्रॉफी 2022 को खिताब अपने नाम कर लिया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick