Cricket
आर्थिक तंगी के कारण मजदूर बना ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिला चुका ये खिलाड़ी

आर्थिक तंगी के कारण मजदूर बना ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिला चुका ये खिलाड़ी

आर्थिक तंगी के कारण मजदूर बना ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिला चुका ये खिलाड़ी
आर्थिक तंगी के कारण मजदूर बना ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिला चुका ये खिलाड़ी- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर जेवियर डोहर्टी आर्थिक तंगी का शिकार हो गए हैं। वो अपना गुजारा करने के लिए कारपेंटर का काम कर रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट […]

आर्थिक तंगी के कारण मजदूर बना ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिला चुका ये खिलाड़ी- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर जेवियर डोहर्टी आर्थिक तंगी का शिकार हो गए हैं। वो अपना गुजारा करने के लिए कारपेंटर का काम कर रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में ये खिलाड़ी कारपेंट्री करते दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए डोहर्टी ने साल 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वो ऑस्ट्रेलिया में हुए साल 2015 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे। इस विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क की कप्तानी में जीता था। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को खेलना था। जिसे कंगारुओं ने आसानी से अपने नाम कर लिया।

हालांकि, किसी भी मैच में डोहर्टी को मौका नहीं मिल पाया। ऑस्ट्रेलिया के इस स्पिन गेंदबाज ने कहा कि वो कभी ऐसा सोच नहीं पाए थे कि क्रिकेट को छोड़ने के बाद वो आगे ये करने वाले हैं। शुरुआत के 12 महीने तक मुझे जो भी काम मिला वो उन्होंने किया। इस दौरान मैंने लैंडस्केपिंग,ऑफिस वर्क और कुछ क्रिकेट रिलेटेड काम भी किया था। लेकिन मैं कामयाब नहीं हो पाया। इसके बाद मैंने ये काम शुरू किया।

मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। फिर मैंने कारपेंटर बनने का काम सीखा और उनकी ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है। जब क्रिकेट पूरा हो जाता है तो आपको मालूम होता है कि अब पैसे कैसे आएंगे। दिमाग में बातें चलती हैं कि आगे क्या होगा। जिंदगी कैसे चलेगी। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन की ट्रांजिशन मैनेजर कार्ला ने फोन कर मेरी मदद की। इसके साथ ही पढ़ाई-लिखाई के लिए भी पैसे मिले। इससे आर्थिक सहायता मिली और मेरा खर्चा भी कुछ कम हो गया।

Editors pick