Cricket
‘ऐसा मत कहो, मेरे दिल में दर्द हो रहा है’ आर अश्विन ने ऐसे की संजय मांजरेकर की बोलती बंद

‘ऐसा मत कहो, मेरे दिल में दर्द हो रहा है’ आर अश्विन ने ऐसे की संजय मांजरेकर की बोलती बंद

‘ऐसा मत कहो, मेरे दिल में दर्द हो रहा है’ आर अश्विन ने ऐसे की संजय मांजरेकर की बोलती बंद
‘ऐसा मत कहो, मेरे दिल में दर्द हो रहा है’ आर अश्विन ने ऐसे की संजय मांजरेकर की बोलती बंद- भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को संजय मांजेरकर के ‘ऑल टाइम ग्रेट’ ट्वीट का मजेदार तरीके से जवाब दिया है। कुछ दिन पहले मांजरेकर ने एक बातचीत में कहा था कि […]

‘ऐसा मत कहो, मेरे दिल में दर्द हो रहा है’ आर अश्विन ने ऐसे की संजय मांजरेकर की बोलती बंद- भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को संजय मांजेरकर के ‘ऑल टाइम ग्रेट’ ट्वीट का मजेदार तरीके से जवाब दिया है। कुछ दिन पहले मांजरेकर ने एक बातचीत में कहा था कि अश्विन को ‘ऑल टाइम ग्रेट्स’ की श्रेणी में शामिल किए जाने से उन्हें दिक्कत है।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: 5 बल्लेबाज जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मचा सकते हैं तहलका

अश्विन ने मांजरेकर के ट्वीट का जवाब तमिल फिल्म ‘अपरिचित’ के एक मशहूर डायलॉग से दिया है। डायलॉग में तमिल भाषा में लिखा है- ‘ऐसा मत कहो, मेरे दिल में दर्द हो रहा है।’

बता दें, अश्विन ने 78 टेस्ट में 24.69 की औसत से 409 विकेट लिए हैं।  जिसमें उनके 30 पांच विकेट और सात 10 विकेट हॉल शामिल हैं। वह सबसे लंबे प्रारूप में भारत के चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

मांजरेकर ने वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा था, ‘जब लोग उन्हें (अश्विन) सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाए हैं।’

‘जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हैं तो पिछले चार सालों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में अक्षर पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसलिए अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताना और ऐसा मानना सही नहीं है।’

बता दें, मांजरेकर ने भारत की ओर से 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेले हैं। वे पहले भारतीय कमेंटेटर हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने साल 1992 में कमेंट्री के लिए बुलाया था।

Editors pick