Cricket
IND vs NZ, ICC WTC फाइनल में एक्सपर्ट के तौर पर कमेंट्री करते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक

IND vs NZ, ICC WTC फाइनल में एक्सपर्ट के तौर पर कमेंट्री करते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंट्री करते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक
IND vs NZ, ICC WTC फाइनल में एक्सपर्ट के तौर पर कमेंट्री करते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक- भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दिनेश कार्तिक टेलीविजन कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे. कार्तिक ने द हिन्दू को गुरुवार को बताया, “मैं थोड़ा भाग्यशाली था कि जिस तरह […]

IND vs NZ, ICC WTC फाइनल में एक्सपर्ट के तौर पर कमेंट्री करते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक- भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दिनेश कार्तिक टेलीविजन कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे.

कार्तिक ने द हिन्दू को गुरुवार को बताया, “मैं थोड़ा भाग्यशाली था कि जिस तरह से यह मेरे पास आया. मुझे लगता है कि मैं तकनीक और रणनीति जैसी चीजों पर अच्छी तरह से बात कर सकता हूं.”

और खिलाड़ियों को जानने के कारण वह खिलाड़ियों के दिमाग अंदर क्या चलता है इस पर रोशनी डाल सकते हैं. “मैंने दोनों टीमों के क्रिकेटरों के साथ खेला है, वे जिस तरह से सोचते हैं उसे जानने और उनके दिमाग में पढ़ने की कोशिश करूंगा.”

कार्तिक ने कहा कि न्यूजीलैंड बहुत अच्छा पक्ष था लेकिन भारत के पास मारक क्षमता है. “हमारे पास एक शक्तिशाली पेस अटैक है. और अगर हम साझेदारी बना सकते हैं, तो मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि हम क्यों नहीं जीत सकते.”

कार्तिक भले ही ये बड़े मैच के लिए इस बार कमेंट्री बॉक्स में हों, लेकिन उन्होंने अपने भारतीय टीम के सपने को नहीं छोड़ा है. भारत के लिए खेलने का विचार उन्हें आज भी जगाता है. उन्होंने कहा, “जुनून अभी बाकी है. सफेद गेंद वाले क्रिकेट में देश के लिए फिर से खेलने की संभावना ही मुझे आगे बढ़ता है.”

कार्तिक ने खुलासा किया कि उन्होंने इस तथ्य से शांति बना ली है कि वह फिर से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकते. “लेकिन मैं विश्व ट्वेंटी 20 चैंपियनशिप में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं के बारे में चिंतित हूं. अगर सितंबर-अक्टूबर में मेरा आईपीएल अच्छा होता है तो मुझे चुना जा सकता है.”

स्ट्रीट-स्मार्ट कार्तिक का ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए 143.25 का औसत 143.52 के स्ट्राइक रेट से है. उन्हें कोलंबो, 2018 में निदहास ट्राई सीरीज के फाइनल में अपनी शानदार आठ गेंदों में नाबाद 29 रन की ऐतिहासिक पारी के लिए याद किया जाता है.

उनकी इस पारी में एक सनसनीखेज आखिरी गेंद पर छक्का शामिल था, तब जब भारत को पांच रन की जरूरत थी.

“वह एक जीवन बदलने वाली पारी थी,” कार्तिक ने मुस्कुराते हुए याद किया.

ये भी पढ़ें – ICC WTC Final: ब्रेट ली की भविष्यवाणी, भारत हार जाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप!

Editors pick