#ThrowbackThursday: दिनेश कार्तिक ने WIFE के साथ पोस्ट की फोटो, फैंस बोले- क्यूट कपल
#ThrowbackThursday: दिनेश कार्तिक ने WIFE के साथ पोस्ट की फोटो, फैंस बोले- क्यूट कपल : भारतीय और कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर…

#ThrowbackThursday: दिनेश कार्तिक ने WIFE के साथ पोस्ट की फोटो, फैंस बोले- क्यूट कपल : भारतीय और कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी दीपिका पल्लीकल के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो फैंस को बेहद पसंद आई है. कार्तिक ने इस पर कैप्शन लिखा, “Same us, different year…”
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल खुद भी एक बहुत बड़ी खिलाड़ी हैं. दीपिका पल्लीकल अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्क्वॉश प्लेयर हैं. साथ ही वे कार्तिक की दूसरी पत्नी हैं.
View this post on Instagram
कार्तिक ने जब ये तस्वीर शेयर की तब एक घंटे के अंदर ही उनकी तस्वीर पर 50 हजार से ज्यादा लाइक आ गए और कमेंट्स का अंबार लग गया. कोई फैन कहने लगा कि आपको श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज का हिस्सा होना चाहिए, तो किसी ने कहा कि उनको दोबारा केकेआर का कप्तान बनना चाहिए. कुछ फैन ने इस जोड़ी की काफी तारीफ भी की.
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद कार्तिक अपने घर पर ही हैं. उन्होंने वैक्सीन भी ले ली है. दिनेश आईपीएल 2020 में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी से हट गए थे और उनकी जगह पर अब इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया गया.
इस सीजन भी मोर्गन ने ही केकेआर की कमान संभाली. टीम ने आईपीएल 2021 स्थगित होने से पहले कुल सात मैच खेले थे जिसमें से उन्होंने दो मैच जीते थे और पांच हारे थे. वे इस समय अंकतालिक पर सातवें स्थान पर हैं.