Cricket
BCCI Annual Contract: कोहली को 7 करोड़, हरमनप्रीत को 50 लाख, पुरुष के मुकाबले महिला क्रिकेटर्स को इतना कम देती है बीसीसीआई

BCCI Annual Contract: कोहली को 7 करोड़, हरमनप्रीत को 50 लाख, पुरुष के मुकाबले महिला क्रिकेटर्स को इतना कम देती है बीसीसीआई

BCCI Annual Contract: कोहली को 7 करोड़, हरमनप्रीत को 50 लाख, पुरुष के मुकाबले महिला क्रिकेटर्स को इतना कम देती है बीसीसीआई
BCCI Annual Contract: विराट कोहली को 7 करोड़, हरमनप्रीत कौर को 50 लाख, पुरुष के मुकाबले महिला क्रिकेटर्स को इतना कम देती है बीसीसीआई: बीसीसीआई ने कल भारतीय महिला क्रिकेटर्स का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया, इसमें प्लेयर्स को 3 अलग अलग केटेगरी में रखकर उनके पैकेज की घोषणा की गई. वहीं कुछ समय पूर्व बीसीसीआई […]

BCCI Annual Contract: विराट कोहली को 7 करोड़, हरमनप्रीत कौर को 50 लाख, पुरुष के मुकाबले महिला क्रिकेटर्स को इतना कम देती है बीसीसीआई: बीसीसीआई ने कल भारतीय महिला क्रिकेटर्स का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया, इसमें प्लेयर्स को 3 अलग अलग केटेगरी में रखकर उनके पैकेज की घोषणा की गई. वहीं कुछ समय पूर्व बीसीसीआई ने भारतीय पुरूष क्रिकेटर्स के भी एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की थी. इसमें 4 केटेगरी के हिसाब से विराट कोहली एंड टीम के वार्षिक अनुबंध पैकेज की घोषणा की गई थी और बताया गया था कि विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर हर भारतीय प्लेयर्स को बीसीसीआई अनुअली कितनी रकम देती है. वैसे सबको पता है कि भारत मे पुरुष क्रिकेट और महिला क्रिकेट के बीच का गैप बहुत बड़ा है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस गैप का असर एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में भी साफ नजर आता है. चलिए हम आपको इस लेख के माध्यम से बताते हैं कि भारतीय क्रिकेट पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई कितनी रकम देती है और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मिताली राज को कितना?

विराट कोहली को 7 करोड़, हरमनप्रीत कौर को 50 लाख

बीसीसीआई ने पुरुष क्रिकेटर्स में सबसे ऊपर A+ केटेगरी में 3 प्लेयर्स को शामिल किया है, इसमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया. इन तीनों प्लेयर्स का वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट 7 करोड़ तय किया गया है. वहीं अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, शिखर धवन समेत 10 क्रिकेटर्स को A केटेगरी में रखा गया है, इनका वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट 5 करोड़ का है. इसके बाद B श्रेणी में भुवनेश्वर कुमार उमेश यादव समेत कुल 5 प्लेयर्स हैं, और इनका कॉन्ट्रैक्ट 3 करोड़ का है. सबसे अंतिम श्रेणी में C है, इसमें श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल समेत 10 प्लेयर हैं और इनका वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट 1 करोड़ का है. वहीं महिला क्रिकेटर्स की बात की जाए तो इनमे A, B और C केटेगरी की श्रेणी में प्लेयर्स को रखा गया है.

यह भी पढ़ें- राफेल नडाल बनेंगे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले प्लेयर, स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

पुरुष C केटेगरी वाले की रकम महिला A प्लेयर्स से ज्यादा

जैसा हमने आपको बताया कि पुरुष क्रिकेट में C केटेगरी वाले का अनुबंध 1 करोड़ का है, वहीं महिला क्रिकेटर्स के अनुबंध की बात करें तो इसमें सबसे पहले A केटेगरी है. A केटेगरी में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव है और इन प्लेयर्स का अनुबंध 50 लाख रूपये का है यानी पुरुष C केटेगरी वाले प्लेयर्स से भी अधिक. वहीं महिला क्रिकेट में B और C केटेगरी वाले का अनुबंध क्रमश 30 लाख और 10 लाख है. आपको बता दें कि सबसे अनुभवी महिला क्रिकेटर मिताली राज को श्रेणी B में रखा गया है. हालांकि पुरुष क्रिकेट और महिला क्रिकेट में लोकप्रियता और मैचों के आधार पर भी काफी अंतर देखा जाता है.

पुरुष क्रिकेटर्स का वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

महिला क्रिकेटर्स का वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

वहीं भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटर वर्तमान में इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी कर रही है, जहां पुरुष क्रिकेट टीम इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी तो वहीं महिला क्रिकेट इंग्लैंड के विरुद्ध तीनों फॉर्मेट में मैच खेलेगी.

Editors pick