धनश्री वर्मा का डांस वीडियो आया सामने, यूजी छिप पर देखते हुए पाए गए

धनश्री वर्मा का डांस वीडियो आया सामने, यूजी छिप पर देखते हुए पाए गए : भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी के स्टार…

धनश्री वर्मा का डांस वीडियो आया सामने, यूजी छिप पर देखते हुए पाए गए
धनश्री वर्मा का डांस वीडियो आया सामने, यूजी छिप पर देखते हुए पाए गए

धनश्री वर्मा का डांस वीडियो आया सामने, यूजी छिप पर देखते हुए पाए गए : भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का एक नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो बेहद फनी है. इसमें चहल भी नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि आगे धनश्री डांस कर रही हैं और पीछे से यूजी उन्हें अपने पेट्स के साथ देख रहे हैं.

धनश्री ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, “When you have the best audience watching you @yuzi_chahal23. Work from home they say. This is how they wanna get featured in my videos, Now you know what’s so different about this version.”

गौरतलब है कि धनश्री वर्मा चहल एक सोशल मीडिया स्टार हैं. वो एक डेंटिस्ट, कोरियोग्राफर, डांसर, यूट्यूबर हैं. वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वे अपनी तस्वीर या डांस वीडियो शेयर करती हैं.

हाल ही में चहल के माता-पिता कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. उनके पिता को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. इस बीच वे सलसोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती थीं. आईपीएल 2021 के दौरान जब धनश्री आरसीबी के बायो बबल में थीं तब उनकी मां भी पॉजिटिव हो गई थीं.

हाल ही में उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया. उन्होंने 90 के दशक के एक गाने पर डांस किया. उनके साथ दो लड़कियों और उस वीडियो में डांस कर रही हैं.

Share This: