Coming Back In Action: यूजी चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने नया डांस Video शेयर कर किया कमबैक
Coming Back In Action: यूजी चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने नया डांस Video शेयर कर किया कमबैक : भारतीय क्रिकेट टीम…

Coming Back In Action: यूजी चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने नया डांस Video शेयर कर किया कमबैक : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा चहल एक सोशल मीडिया स्टार हैं. वो एक डेंटिस्ट, कोरियोग्राफर, डांसर, यूट्यूबर हैं. वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वे अपनी तस्वीर या डांस वीडियो शेयर करती हैं.
हाल ही में चहल के माता-पिता कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. उनके पिता को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. इस बीच वे सलसोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती थीं. आईपीएल 2021 के दौरान जब धनश्री आरसीबी के बायो बबल में थीं तब उनकी मां भी पॉजिटिव हो गई थीं.
View this post on Instagram
धनश्री ने आज दो पोस्ट शेयर किए. उन्होंने मिकी माउस की टी-शर्ट पहन कर फोटो डाली और कैप्शन लिखा, “Happiness is a state of mind. It’s just according to the way you look at things —Walt Disney. Also just letting my people know that I’m going to start dancing…coming back in action”
View this post on Instagram
इसके बाद उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया. उन्होंने 90 के दशक के एक गाने पर डांस किया. उनके साथ दो लड़कियों और उस वीडियो में डांस कर रही हैं.