Cricket
Deepti Sharma Mankading: ‘हमने इसके बारे में पहले भी चेतावनी दी थी…’ दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन के रन-आउट को लेकर किया बड़ा खुलासा-Check OUT

Deepti Sharma Mankading: ‘हमने इसके बारे में पहले भी चेतावनी दी थी…’ दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन के रन-आउट को लेकर किया बड़ा खुलासा-Check OUT

दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन के रन-आउट की घटना पर पत्रकारों से कि खुलकर बात, जाने क्या कहा Check Out…
Deepti Sharma Mankading: भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का इन दिनों खुब चर्चा हो रहा। बीते दिनों हुए एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड टीम (England Team) को उन्ही की सरजमी पर महिला टीम ने 3-0 से हराकर उनका सुपड़ा साफ कर दिया था। दरअसल इस मैच के दौरान […]

Deepti Sharma Mankading: भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का इन दिनों खुब चर्चा हो रहा। बीते दिनों हुए एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड टीम (England Team) को उन्ही की सरजमी पर महिला टीम ने 3-0 से हराकर उनका सुपड़ा साफ कर दिया था। दरअसल इस मैच के दौरान जब इंग्लैंड टीम भारतीय टीम के लक्ष्य का पिछा कर रही थी तो अंतिम के कुछ ओवरों के दौरान, भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए महज एक विकेट की आवश्यकता थी और श्रृंखला में 3-0 की उनका सफाया करना बाकी करना था, लेकिन इस बीच इंग्लैंड के टेलेंडर्स ने खेल को जारी रखा और धीमी गति से रन लेकर और लक्ष्य का पीछा करने के करीब पहुंचकर अपना विकेट सुरक्षित रखा। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढता गया तो उसी समय शर्मा ने एक अपनी चालाकी दिखाते हुए इंग्लैंड महिला टीम की खिलाड़ी चार्ली डीन (Charlie Dean) को रन आउट कर दिया, जब डीन ने डीन की गेंद फेंकने से पहले चलना शुरू कर दिया। Cricket से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

Deepti Sharma Mankading: ‘हमने इसके बारे में पहले भी चेतावनी दी थी…’ दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन के रन-आउट को लेकर किया बड़ा खुलासा-Check OUT

दिप्ती शर्मा ने कहा यह हमारी योजना का हिस्सा था

गौरतलब है कि दीप्ति शर्मा इंग्लैंड दौरे पर सीरीज का समापन होने के बाद, सोमवार 26 सितंबर को अपने गृहनगर- ​​बंगाल लौट आईं, जहां पत्रकारों ने उनसे रन-आउट की घटना के बारे में पूछा, जिसके बाद उन्होंने विकेट के बारे में बात करते हुए कहा।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान दीप्ती शर्मा ने कहा

दिप्ती शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि यह हमारी योजनाओं का एक हिस्सा था। हमने इसके बारे में पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन वह डिलीवरी से पहले क्रीज छोड़ती रहीं। हमने नियमों और दिशानिर्देशों का पालन किया, बस। हर टीम जीतना चाहती है, और हम जीत के साथ सीरीज का अंत कर झूलन गोस्वामी को उचित विदाई देना चाहते थे। एक टीम के तौर पर हमने हर संभव कोशिश की। हमने अंपायरों को भी सूचित किया था कि वह जल्दी क्रीज छोड़ रही हैं, लेकिन फिर भी, वह इसे दोहराती रहीं और हम इस बारे में कुछ नहीं कर सके।

आपको बता दें कि दीप्ति ने मैदान पर अपने दिमाग की उपस्थिति के साथ, बीच में ही रुक गई, नॉनस्ट्राइकर के छोर पर लगी बेल्स को तोड़ दिया और डीन को आउट कर दिया, जिससे इंग्लैंड के पीछा पर से पर्दा उठ गया। डीन क्रीज से बाहर थे और उनके वापस आने की कोई संभावना नहीं थी, जिससे भारत को अपना विकेट लेने में मदद मिली। हालांकि जब तक वह वापस क्रीज पर लौटीं, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick