Cricket
फिल्म जैसी है Deepak Chahar की कहानी, प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक को देखकर CSK कोच ने लगाई थी बोली, फिर चाहर ने बल्ले और गेंद से जीता था धोनी का दिल

फिल्म जैसी है Deepak Chahar की कहानी, प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक को देखकर CSK कोच ने लगाई थी बोली, फिर चाहर ने बल्ले और गेंद से जीता था धोनी का दिल

फिल्म जैसी है Deepak Chahar की कहानी, प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक को देखकर CSK कोच ने लगाई थी बोली, फिर चाहर ने बल्ले और गेंद से जीता था धोनी का दिल
फिल्म जैसी है Deepak Chahar की कहानी, प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक को देखकर CSK कोच ने लगाई थी बोली, फिर चाहर ने बल्ले और गेंद से जीता था धोनी का दिल: दीपक चाहर ने श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे एकदिवसीय मुकाबले (IND vs SL 2nd ODI) में 69 रनों की नॉट आउट (Deepak Chahar 69 Not […]

फिल्म जैसी है Deepak Chahar की कहानी, प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक को देखकर CSK कोच ने लगाई थी बोली, फिर चाहर ने बल्ले और गेंद से जीता था धोनी का दिल: दीपक चाहर ने श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे एकदिवसीय मुकाबले (IND vs SL 2nd ODI) में 69 रनों की नॉट आउट (Deepak Chahar 69 Not Out) पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल मैच में जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दीपक चाहर को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्या आप जानते हैं कि दीपक चाहर की आईपीएल में एंट्री हुई कैसे, और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से पहले दीपक चाहर ने किस आईपीएल टीम के लिए डेब्यू किया था। चलिए आपको बताते हैं कि सीएसके से पहले और सीएसके के बाद दीपक चाहर का प्रदर्शन कैसा रहा, साथ ही एमएस धोनी ने आईपीएल में दीपक चाहर की किस तरह से मदद की।

Deepak Chahar: पुणे के लिए पहली बार सेलेक्ट हुए थे दीपक चाहर

दीपक चाहर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें प्रैक्टिस मैच में लगाए गए 2 अर्धशतकों की बदौलत आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने बताया था कि स्टेफेन फ्लेमिंग (अब CSK Team के कोच है) ने उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए चुना था। क्योंकि मैंने अभ्यास मैचों में 2 अर्धशतक लगाए थे। फ्लेमिंग समझ गए थे कि मैं बल्लेबाजी भी कर सकता हूं, और शुरूआती 1-2 ओवरों में गेंद को अच्छी स्विंग भी कर सकता हूं। दीपक चाहर ने बताया था कि माही भाई (एमएस धोनी) ने उन्हें कहा था कि वह सभी मैच खेलेंगे, लेकिन अभ्यास के दौरान चोटिल होने की वजह से मैं उस सीजन (2016) पूरे मैच नहीं खेल सका। आपको बता दें कि इस वर्ष दीपक चाहर को सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था, इसमें वह 1 भी विकेट नहीं चटका सके थे।

उसके अगले सीजन में पुणे की कमान धोनी से हटकर स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई थी। 2017 आईपीएल फाइनल के बाद जब दीपक चाहर ने एमएस धोनी से सलाह मांगी तो धोनी ने कहा, आप अपनी स्किल में सुधार लाओ तो चेन्नई सुपर किंग्स टीम में खेलने का मौका मिलेगा। और चेन्नई की पिचों पर मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता था। और हम सब जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स में दीपक चाहर का प्रदर्शन कितना शानदार रहा है, आईपीएल 2020 की बात करें तो वह पूरी गेंदबाजी यूनिट को मानों लीड कर रहे थे। तो चलिए आपको बताते हैं कि दीपक चाहर का चेन्नई सुपर किंग्स से पहले और टीम के खेलते हुए कैसा प्रदर्शन रहा है।

यह भी पढ़ें – India vs Select County XI: काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी टीम इंडिया, दिवंगत यशपाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Bharat Army (@thebharatarmy)

CSK में खेलने से पहले दीपक चाहर

दीपक चाहर ने पुणे के लिए 2016 और 2017 आईपीएल में हिस्सा लिया, दोनों सीजन में मिलाकर दीपक चाहर ने कुल 5 मैच खेले. दोनों आईपीएल सीजन में दीपक चाहर के नाम सिर्फ 1 सफलता (IPL 2017 में) हाथ लगी.

CSK में दीपक चाहर (Deepak Chahar in CSK )

आईपीएल 2018 में दीपक चाहर पहली बार CSK Team का हिस्सा बनकर आए, और इस सीजन उन्होंने 12 मैच खेले और 10 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद दीपक चाहर ने 2019 में सबसे ज्यादा 17 मैच खेले, इस सीजन में उन्होंने 22 विकेट चटकाकर सभी को प्रभावित किया.

IPL 2019 – 17 मैच (22 विकेट)

IPL 2020 – 14 मैच (12 विकेट)

IPL 2021 – 7 मैच* (8 विकेट)

Editors pick