Cricket
DC vs SRH IPL 2021: Rishabh Pant को कप्तान बनाए रखने पर Shreyas Iyer ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

DC vs SRH IPL 2021: Rishabh Pant को कप्तान बनाए रखने पर Shreyas Iyer ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

DC vs SRH IPL 2021, DC vs SRH, Shreyas Iyer, Rishabh Pant, Delhi Capitals captain
DC vs SRH IPL 2021: Rishabh Pant को कप्तान बनाए रखने पर Shreyas Iyer ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात- दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया था। टीम ने कोरोना के कारण टूर्नामेंट को रोके जाने से पहले बेहतरीन प्रदर्शन […]

DC vs SRH IPL 2021: Rishabh Pant को कप्तान बनाए रखने पर Shreyas Iyer ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात- दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया था। टीम ने कोरोना के कारण टूर्नामेंट को रोके जाने से पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अंक तालिका में पहले स्थान पर थी। दूसरे फेज में अय्यर की वापसी हुई और माना जा रहा था कि उन्हें ही कप्तानी सौंपी जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। टीम प्रबंधन ने पंत को कप्तान बनाए रखा। अब बुधवार (22 सितंबर) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान को लेकर अय्यर ने बयान दिया। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के इस फैसले की तारीफ की है। DC vs SRH IPL 2021, DC vs SRH, Shreyas Iyer, Rishabh Pant, Delhi Capitals captain- follow hindi.insidesport.in

श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना पसंद है, लेकिन वह ऋषभ पंत को 2021 सत्र के आखिर तक कप्तान बनाए रखने के टीम प्रबंधन के निर्णय का सम्मान करते हैं। अय्यर की अगुवाई में दिल्ली ने 2020 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन कंधे की चोट के कारण वह इस साल टूर्नामेंट के पहले चरण में नहीं खेल पाए थे जिसके बाद टीम प्रबंधन ने पंत को कप्तान नियुक्त किया था।

ये भी पढ़ें-IPL 2021 ORANGE CAP LIVE: शिखर धवन ऑरेंज कैप होल्डर, लोकेश राहुल दे रहे हैं कड़ी टक्कर, देखिए टॉप 10 बल्लेबाज

हैदराबाद के खिलाफ जीत में नाबाद 47 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले अय्यर ने कहा कि वह टीम की नीति समझते हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है। दिल्ली ने यह मैच आठ विकेट से जीता। अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब मुझे कप्तानी सौंपी गयी थी तो मैं मानसिक तौर पर अलग तरह की स्थिति में था और निर्णय लेने की मेरी क्षमता और सहनशीलता का स्तर बहुत अच्छा था और मुझे पिछले दो वर्षों में इसका लाभ मिला।’’ DC vs SRH IPL 2021, DC vs SRH, Shreyas Iyer, Rishabh Pant, Delhi Capitals captain- follow hindi.insidesport.in

उन्होंने कहा, ‘‘यह फ्रेंचाइजी का निर्णय है और उन्होंने जो भी निर्णय लिया है मैं उसका सम्मान करता हूं। ऋषभ सत्र के शुरू से ही अच्छी तरह से टीम की अगुवाई कर रहा है और उन्हें लगा कि उसे सत्र के आखिर तक कप्तान बनाए रखना चाहिए और मैं इस फैसले का पूर्ण सम्मान करता हूं।’’ अय्यर ने कहा कि उन्हें दबाव की परिस्थितियों में खेलने में आनंद आता है क्योंकि ऐसे में उनके खेल में निखार आता है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे रहा हूं। जब मैं कप्तान था तो मुझे दबाव में खेलना पसंद था। जब दबाव होता है तो आपके सामने अधिक चुनौतियां होती है और ऐसी परिस्थितियों में मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं। यहां तक कि आज (बुधवार) जब मैं क्रीज पर उतरा तो मैच जीतने का दबाव था। विकेट में असमान उछाल थी तो मेरी सोच वही थी कि आखिर तक टिके रहकर मैच जीतना है।’’

DC vs SRH IPL 2021, DC vs SRH, Shreyas Iyer, Rishabh Pant, Delhi Capitals captain- follow hindi.insidesport.in

Editors pick