Cricket
DC vs LSG Highlights: आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता रोमांचक मुकाबला, मोहसीन खान की शानदार गेंदबाजी

DC vs LSG Highlights: आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता रोमांचक मुकाबला, मोहसीन खान की शानदार गेंदबाजी

DC vs LSG Highlights: आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता रोमांचक मुकाबला, मोहसीन खान की शानदार गेंदबाजी
DC vs LSG Highlights, IPL 2022: आज डबल हेडर का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लोकेश राहुल ने 77 और दीपक हुड्डा ने 52 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स को जीत के […]

DC vs LSG Highlights, IPL 2022: आज डबल हेडर का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लोकेश राहुल ने 77 और दीपक हुड्डा ने 52 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 196 का लक्ष्य मिला था। दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई।

  • नतीजा – लखनऊ सुपर जायंट्स 6 रनों से मैच जीत गई।

DC vs LSG Highlights

DC – 189/7 (20 Over)

दिल्ली कैपिटल्स – 196 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। दूसरे ओवर में पृथ्वी शॉ (5) और तीसरे ओवर में डेविड वार्नर (3) आउट हुए। इसके बाद मिचेल मार्श और ऋषभ पंत ने तेज तर्रार अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया। पावरप्ले में दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 66 पहुंचाया।

ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। मिचेल मार्श कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर आउट हुए, दरअसल वह गेंद उनके बैट से लगकर नहीं गई थी लेकिन अंपायर ने इसे आउट दिया। मार्श ने यहां रिव्यु नहीं लिया, अगर वह लेते तो बच जाते। मार्श 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद ललित यादव 3 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत 44 के स्कोर पर मोहसीन खान की गेंद पर बोल्ड हुए। रोवमेन पॉवेल क्रीज पर मौजूद थे तो दिल्ली टीम को जीत की उम्मीद थी लेकिन आज शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहसीन खान ने एक ही ओवर में पहले पॉवेल को फिर शार्दुल ठाकुर को आउट कर मैच में मजबूत पकड़ बनाई।

अक्षर पटेल ने आखिरी तक खेलकर 42 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 1-1 छक्का इस ओवर में लगाया लेकिन टीम जीत से 7 रन दूर रह गई। लखनऊ ने मैच 6 रनों से जीत लिया।

लखनऊ के लिए 7 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। मोहसीन खान आज के हीरो रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर महत्वर्पूण 4 विकेट लिए। मोहसीन खान ने पंत, पॉवेल को महत्वपूर्ण समय पर आउट किया, जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में पकड़ बना सकी। इसके अलावा दुष्मंत चमीरा, रवि बिश्नोई और कृष्णप्पा गौतम ने 1-1 विकेट चटकाया।

LSG – 195/3 (20 Over)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। टीम को पहला झटका शार्दुल ठाकुर ने दिलाया। डिकॉक ललित यादव के हाथों कैच आउट हुए। पॉवरप्ले में लखनऊ ने 1 विकेट खोकर 57 रन बनाए। राहुल और दीपक हुड्डा ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

टीम को दीपक हुड्डा के रूप में पहला झटका लगा, जिन्हे शार्दुल ठाकुर ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। हुड्डा ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए। दीपक और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। लोकेश राहुल को भी शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। राहुल ने 51 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में राहुल ने 5 छक्के और 4 चौके लगाए।

मार्कस स्टोइनिस से आखिरी में तेज तर्रार पारी की दरकार थी, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कुछ ख़ास नहीं रहा जिसके लिए वह जाने जाते हैं। स्टोइनिस ने 16 गेंदों में 17 रन बनाए। अगर वह तेज पारी खेलते तो टीम 200 से अधिक रन बना सकती थी।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ शार्दुल ठाकुर को विकेट मिले, उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने 3 ओवरों में 29 रन दिए, अक्षर पटेल काफी किफायती रहे और 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन दिए। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवरों में 37 और चेतन सकारिया ने 4 ओवर में 44 रन दिए।

DC Inning – दिल्ली कैपिटल्स की पारी (हर ओवर की कहानी)

20th Over – ये रोमांचक ओवर और पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने छक्का मारकर टीम के लिए जीत की उम्मीद जगाई. 5 गेंदों पर 15 रन टीम को चाहिए थे. कुलदीप ने एक रन लेकर स्ट्राइक अक्षर पटेल को दी, लेकिन अक्षर बड़े शॉट नहीं लगा सके. अक्षर पटेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी. मार्कस स्टोइनिस के इस ओवर में 14 रन आए, और लखनऊ सुपर जायंट्स 6 रनों से जीत गई.

19th Over – इस ओवर में एक छक्का और 1 चौका आया. चौका कुलदीप और छक्का अक्षर पटेल ने लगाया, और आखिरी ओवर में मैच को रोमांचक मोड़ पर ले गए हैं.

18th Over- जेसन होल्डर के इस ओवर में कुलदीप यादव रन आउट होने से बचे. दरअसल कुलदीप ने भी उम्मीदें हार थी और आधी क्रीज पर रुक गए थे, लेकिन जेसन होल्डर के हाथ से गेंद झटक गई और एक आसान सा रन आउट मिस हो गया. होल्डर के इस ओवर में कुल 10 रन आए.

17th ओवर – इस ओवर की पहली ही गेंद पर रोवमेन पॉवेल के रूप में मोहसिन खान ने बड़ा विकेट लिया. इस ओवर में उन्होंने शार्दुल ठाकुर को भी पवेलियन भेजा. मोहसीन खान ने इस ओवर में 2 विकेट लिए और सिर्फ 4 रन दिए.

7th WICKET- शार्दुल ठाकुर (1) – बड़ा शॉट खेलने गए शार्दुल ठाकुर क्रुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे.

6th WICKET – रोवमेन पॉवेल (35) – मोहसीन खान का आज दिन है. खतरनाक नजर आ रहे रोवमेन पॉवेल को खान ने कैच आउट कराकर मैच में लखनऊ की मजबूत पकड़ बनवाई है. उन्होंने पंत को भी आउट किया था.

16th ओवर – जेसन होल्डर ने इस ओवर में 11 रन दिए.

15th ओवर – रवि बिश्नोई ने इस ओवर में 11 रन दिए.

14th Over – दुष्मंत चमीरा ने इस ओवर में मात्र 4 रन दिए. रनों की गति को धीमा करने से लखनऊ पर दबाव आया है.

13th Over- मोहसीन खान के इस ओवर में सिर्फ 7 रन आए, और ऋषभ पंत के रूप में एक बड़ा विकेट गिरा.

5th WICKET – ऋषभ पंत (44) – बड़ा शॉट खेलने गए ऋषभ पंत मोहसीन खान की गेंद पर बोल्ड हो गए. पंत अपने अर्धशतक से भी चूक गए. पंत ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया.

12th Over- कृष्णप्पा गौतम का ये ओवर काफी महंगा साबित हुआ, इस ओवर में पॉवेल ने लगातार 2 छक्के जड़े. इस ओवर में कुल 18 रन आए.

11th Over – इस ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत एक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, जो लोकेश राहुल के हाथों में गया लेकिन एक आसान कैच छूट गया. पंत इसलिए दबाव में थे क्योंकि इस ओवर में सिर्फ 1 रन आया था.

10th Over – जेसन होल्डर के इस ओवर में कुल 10 रन आए. ओवर में पंत ने एक चौका लगाया.

9th Over – रवि बिश्नोई के इस ओवर में एक विकेट आया. ललित यादव के रूप में एक विकेट लेकर उन्होंने ओवर में 9 रन दिए.

4th WICKET – ललित यादव (3) – रवि बिश्नोई ने ललित यादव को बोल्ड किया. मिचेल मार्श के आउट होने के बाद ललित से उम्मीद थी कि वह पंत के साथ साझेदारी बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

8th Over – कृष्णप्पा गौतम का ये ओवर अच्छा रहा, इस ओवर में उन्होंने मिचेल मार्श का विकेट लिया या यूं कहें कि मार्श खुद उनको अपना विकेट देकर गए. दरअसल उनके बैट से बिना लगे गेंद विकेट कीपर के हाथों में गई थी. आउट होने के बाद उन्होंने डीआरएस नहीं लिया, यानी उन्हें भी नहीं पता चला कि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी. इस ओवर में 5 रन गए.

3rd WICKET – Marsh (37) – कृष्णप्पा गौतम ने आठवें ओवर की पहली गेंद मिचेल मार्श को डाली, बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद मिस होकर विकेट कीपर के हाथों में गई. अपील हुई तो अंपायर ने आउट करार दिया और मिचेल मार्श पवेलियन लौट गए. लेकिन टीवी पर देखा गया तो पता चला कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी, लेकिन आश्चर्य कि उन्होंने डीआरएस नहीं लिया.

7th Over – इस ओवर में रवि बिश्नोई ने सिर्फ 7 रन दिए.

6th Over – पावरप्ले का आखिरी ओवर डालने आए दुष्मंत चमीरा, ये ओवर भी महंगा साबित हुआ. इस ओवर में कुल 17 रन आए.

5th Over – जेसन होल्डर के इस ओवर में कुल 17 रन आए. मार्श ने 2 छक्के इस ओवर में मारे और 1 चौका पंत के बल्ले से आया.

4th Over – क्रुणाल पांड्या के इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की, उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. पांड्या के इस ओवर में कुल 19 रन आए.

3rd Over – इस ओवर में डेविड वार्नर के रूप में एक विकेट आया. मोहसीन खान के इस ओवर में कुल 4 रन आए.

2nd WICKET – डेविड वार्नर 3 रन बनाकर मोहसीन खान की गेंद पर कैच आउट हो गए. निर्णय थर्ड अंपायर पर गया था कि बडोनी ने फेयर कैच लिया है या नहीं, थर्ड अंपायर ने इसे सही करार दिया और आउट का निर्णय लिया.

2nd Over – दुष्मंत चमीरा के इस ओवर की शुरुआत पृथ्वी शॉ ने चौके के साथ की, लेकिन अगली ही गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. उनके बाद मिचेल मार्श आए, जिन्होंने इस ओवर के एक चौका भी जड़ा. चमीरा का ये ओवर सफल रहा, उन्होंने 8 रन देकर 1 विकेट लिया.

1st WICKET – Shaw (5) – दुष्मंत चमीरा द्वारा डाले गए दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ कैच आउट हुए.

1st Over – मोहसीन खान ने पहला ओवर ख़ूबसूरती से खत्म किया. मोहसीन ने शॉ को शुरूआती 4 गेंदे डॉट डाली, पांचवी गेंद पर सिंगल और आखिरी गेंद डेविड वार्नर को भी डॉट.

LSG Innings – लखनऊ सुपरजायंट्स की पारी (हर ओवर की कहानी)

20th Over – मुस्तफिजुर रहमान ने पारी का आखिरी ओवर डाला. इस ओवर में मुस्तफिजुर ने 15 रन दिए. मार्कस स्टोइनिस ने इस ओवर में एक छक्का भी लगाया.

19th Over – इस ओवर में लोकेश राहुल ने तीसरी गेंद पर कमाल का छक्का लगाया, लेकिन चौथी गेंद पर वह बॉउंड्री पर कैच आउट हो गए. राहुल द्वारा मारे गए फ्लैट शॉट को बॉउंड्री पर ललित यादव ने पकड़ा. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में कुल 13 रन गए और 1 सफलता (लोकेश राहुल) भी शार्दुल को मिली.

WICKET – लोकेश राहुल (77) – शार्दुल ठाकुर की गेंद पर 19वें ओवर में लोकेश राहुल बॉउंड्री पर ललित के हाथों में कैच दे बैठे. राहुल ने 51 गेंदों में 77 रनों की कप्तानी पारी खेली.

18th Over – मुस्तफिजुर रहमान ने इस ओवर में मात्र 8 रन दिए.

17th Over – चेतन सकारिया ने इस ओवर में 11 रन दिए, जिसमें लोकेश राहुल का छक्का शामिल है.

16th Over – ये ओवर कुलदीप यादव ने बहुत ही शानदार डाला. आखिरी ओवरों में जब टीम के पास विकेट बचे हैं, उन्होंने मात्र 3 रन दिए.

दीपक हुड्डा और लोकेश राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की.

WICKET – दीपक हुड्डा (52) – शार्दुल ठाकुर ने 15वां ओवर डाला, और इसकी दूसरी गेंद पर एक महत्वपूर्ण साझेदारी को तोडा. उन्होंने दीपक हुड्डा को 52 के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया.

14th Over – चेतन सकारिया ने एक अच्छा ओवर खत्म किया. इस ओवर में उन्होंने मात्र 5 रन दिए.

दीपक हुड्डा का अर्धशतक – तीसरे नंबर पर लखनऊ ने अभी तक कई बदलाव किए हैं. दीपक हुड्डा ने आज इस पोजीशन पर आकर अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

13th Over – शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में कुल 12 रन आए, इस ओवर में लोकेश राहुल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

लोकेश राहुल का अर्धशतक – लोकेश राहुल ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. पहला विकेट जल्द गिर जाने के बाद उन्होंने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी भी की है, जो जारी है.

रिकॉर्ड – लोकेश राहुल ने आईपीएल 2020 में 400 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने लगातार पांचवे सीजन में ऐसा कारनामा किया है. उन्होंने आईपीएल करियर में अपने 150 छक्के भी पूरे कर लिए हैं.

12th Over – चेतन सकारिया के इस ओवर में कुल 12 रन गए.

11th ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने छक्के के साथ पारी के 100 रन पूरे किए. अक्षर पटेल ने इस ओवर में कुल 11 रन आए.

8th Over में कुलदीप यादव अपना पहला ओवर डालने आए. राहुल ने इस ओवर की पहली गेंद पर चौका मारा. तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने चौका लगाया. इस ओवर में कुलदीप ने कुल 12 रन दिए.

7th Over में अक्षर पटेल ने कुल 4 रन दिए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. टीम को पहला झटका शार्दुल ठाकुर ने दिलाया. डिकॉक ललित यादव के हाथों कैच आउट हुए. पॉवरप्ले में लखनऊ ने 1 विकेट खोकर 57 रन बनाए.

छठा ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने डाला. पावरप्ले के इस आखिरी ओवर में मुस्तफिजुर ने कुल 8 रन दिए.

पांचवा ओवर डालने आए शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने इस पारी का पहला विकेट चटकाया. उन्होंने इस ओवर में कुल 8 रन दिए और क्विंटन डिकॉक के रूप में एक विकेट लिया.

WICKET – क्विंटन डिकॉक (23) – शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन कैच आउट हो गए. उनका कैच ललित यादव ने किया.

चौथा ओवर डालने आए ललित यादव ने शुरुआत में 2 अच्छी गेंद डाली, लेकिन तीसरी और चौथी गेंद पर राहुल ने छक्का और चौका जड़कर गेंदबाज पर दबाव बनाया. लेकिन अगली गेंद पर राहुल गेंदबाज के हाथों में कैच दे बैठे ही थे, लेकिन ये कैच झटक गया.

तीसरे ओवर में आए स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल, जिन्होंने एक वाइड गेंद के रन के साथ कुल 3 ही रन दिए. पावरप्ले में ये अक्षर पटेल ने शानदार ओवर डाला.

चेतन सकारिया ने दूसरा ओवर डाला – डिकॉक ने इस ओवर की पांचवी गेंद पर शानदार छक्का मारा, और आखिरी गेंद पर चौका. इस ओवर से कुल 16 रन आए.

पहला ओवर – पहली गेंद पर चौके के साथ शुरुआत जरूर हुई, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स इस गेंद से काफी खुश क्योंकि अंदरूनी किनारा लेकर गेंद विकेट पर भी लग सकती थी. अच्छी गेंद लेकिन डिकॉक को किस्मत का चौका. इस ओवर में कुल 6 रन आए.

3:05 – तीसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने इस सीजन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।


Toss – लखनऊ सुपर जायंट्स कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, ललित यादव, ऋषभ पंत, रोवमेन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग 11 : क्विंटन डिकॉक, लोकेश राहुल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंत चमीरा, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants : मैच शेड्यूल

  • मैच नंबर – 45
  • तारीख – 1 मई 2022
  • समय – 3:30 pm बजे से शुरू
  • स्थान – वानखेड़े स्टेडियम

Wankhede Stadium Pitch Report : वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट, टॉस

वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक कुल 10 मैच इस सीजन में खेले जा चुके हैं। 9 मैच यहां शेड्यूल वाले हुए जबकि एक मैच वेन्यू बदलने के कारण यहां आयोजित हुआ था। वानखेड़े स्टेडियम का ये ग्राउंड बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार है, लेकिन यहां इस सीजन अभी तक गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में यहां दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 3 ओवरों में 4 विकेट चटकाए थे। इससे पहले युजवेंद्र चहल, उमेश यादव ने भी यहां बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है।

कल होने वाला मुकाबला दोपहर में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चाहेंगे कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जाए। कारण ये क्योंकि मैच दोपहर में खेला जा रहा है, ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने में दिक्कतें आ सकती हैं।

पिच की बात करें तो कल तेज गेंदबाजों के साथ स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद होगी। पहली पारी में यहां 170 से अधिक रन बनाने पर दूसरी टीम पर दबाव होगा। 185 से अधिक का लक्ष्य होने पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम अतिरिक्त दबाव में आ जाएगी।

IPL 2022, DC vs LSG Live Streaming Details: लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा

  • Star Sports 1
  • Star Sports 1HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2HD
  • Star Sports Hindi
  • Star Sports Hindi 1HD
  • Star Sports Select 1
  • Star Sports Select 1HD
  • Star Sports Star Gold
  • Star Sports Gold HD

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick