DC vs LSG Head To Head, IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन का 45वां मुकाबला रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट में दिल्ली ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और 4 में जीत हासिल की है। वहीं लखनऊ ने अब तक 9 मैच खेले हैं और 6 में जीत प्राप्त की है। अभी DC पॉइंट टेबल में छठे और LSG तीसरे पायदान पर है। हेड टू हेड की बात करें तो लखनऊ का पलड़ा भारी है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
लखनऊ का पलड़ा भारी
DC vs LSG Head To Head: दोनों टीमो के बीच अब तक एक ही मुकाबला खेला गया है। यह मैच 7 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ ने 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया था। शानदार बल्लेबाजी के लिए क्विंटन डीकॉक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
सर्वाधिक टोटल
दिल्ली कैपिटल्स: 149
लखनऊ सुपर जायंट्स: 155
सर्वाधिक स्कोर
LSG: क्विंटन डीकॉक- 80
DC: पृथ्वी शॉ- 61
सर्वाधिक विकेट
LSG: रवि बिश्नोई- 2 विकेट
DC: कुलदीप यादव- 2 विकेट
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।