Cricket
DC vs KKR Qualifier 2: Kolkata Knight Riders से बदला लेने उतरेगी Delhi Capitals की टीम, 9 साल बाद प्लेऑफ में आमने-सामने

DC vs KKR Qualifier 2: Kolkata Knight Riders से बदला लेने उतरेगी Delhi Capitals की टीम, 9 साल बाद प्लेऑफ में आमने-सामने

IPL 2021- DC vs KKR Qualifier 2: Kolkata Knight Riders से बदला लेने उतरेगी Delhi Capitals की टीम, 9 साल बाद प्लेऑफ में आमने-सामने
DC vs KKR Qualifier 2- Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2021 अब अपने अंतिम चरण में है। दो मुकाबले बाकी हैं। 15 अक्टूबर को पता चल जाएगा कि रेस में बने महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत और इयॉन मॉर्गन में से ट्रॉफी कौन उठाएगा। उससे पहले दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला […]

DC vs KKR Qualifier 2- Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2021 अब अपने अंतिम चरण में है। दो मुकाबले बाकी हैं। 15 अक्टूबर को पता चल जाएगा कि रेस में बने महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत और इयॉन मॉर्गन में से ट्रॉफी कौन उठाएगा। उससे पहले दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। इस मैच में दिल्ली की टीम बदले की भावना से उतरेगी। वह कोलकाता के खिलाफ 9 साल पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़िए hindi.insidesport.in

DC vs KKR Qualifier 2- Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: कोलकाता की टीम ने इस सीजन के एलिमिनेटर मैच में मजबूत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त दी है। दूसरी ओर, अंक तालिका में पहले स्थान पर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को क्वालीफायर-1 में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार मिली है। कोलकाता अपने जीत के क्रम को आगे बढ़ाना चाहेगी तो दिल्ली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

DC vs KKR Qualifier 2- Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: कोलकाता और दिल्ली की टीमें प्लेऑफ में 9 साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार जब नॉकआउट मैच में दोनों का मुकाबला हुआ था तब कोलकाता की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) को हराया था। उस समय वीरेंद्र सहवाग दिल्ली और गौतम गंभीर कोलकाता के कप्तान थे। इस बार दोनों टीम में नहीं हैं और आईपीएल को अलविदा कह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Qualifier 2: Delhi Capitals के साथ इस बार भी न हो जाए अनहोनी, 9 साल पहले की बुरी यादें हुईं ताजा

IPL 2021-Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders- 2012 के उस मैच में क्या हुआ था?

  • मैच में KKR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
  • कोलकाता ने मैच में 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए थे।
  • कोलकाता के लिए यूसुफ पठान ने 21 गेंद पर नाबाद 40 रन ठोके थे।
  • गंभीर ने 32 रन, ब्रैंडन मैकुलम ने 31 रन और जैक कालिस ने 30 रन की पारी खेली थी।
  • लक्ष्मीरतन शुक्ला ने आखिरी ओवरों में तेजी से 11 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए थे।
  • दिल्ली के लिए इरफान पठान, उमेश यादव और पवन नेगी ने एक-एक विकेट लिए थे।
  • 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन ही बना सकी थी।
  • दिल्ली के लिए महेला जयवर्धने ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए थे। नमन ओझा ने 28 रनों की पारी खेली थी।
  • पवन नेगी 14, वेणुगोपाल राव 13, रॉस टेलर 11, वीरेंद्र सहवाग 10 और डेविड वॉर्नर 7 रन ही बना सके थे।
  • कोलकाता के लिए जैक कालिस और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए थे।

DC vs KKR Qualifier 2, Rishabh Pant vs Eoin Morgan, Delhi Capitals, Kolkata Knight Riders, DC vs KKR, IPL 2021, Indian Premier League

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders- KKR Playoffs record:
2011: एलिमिनेटर में मु्ंबई के खिलाफ 4 विकेट से हारे।
2012: क्वालिफायर-1 दिल्ली डेयरडेविल्स को 18 रन से हराया।
2012: फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया।
2014: क्वालीफायर-1 में किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से हराया।
2014: फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हराया।
2016: एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से 22 रन से हारे।
2017: एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया (डकवर्थ लुईस नियम)।
2017: क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से हारे थे।
2018: एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हराया।
2018: क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से 14 रन से हारे थे।
2021: एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराया।

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders- DC Playoffs record:
2008: सेमीफाइनल-1 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 105 रन से हारे।
2009: सेमीफाइनल-1 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 6 विकेट से हारे।
2012: क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइटराइडर्स से 34 रनों से हारे।
2012: क्वालिफायर-2 में चेन्नई सुपरकिंग्स से 86 रन से हारे।
2018: एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराया।
2018: क्वालीफायर-2 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 6 विकेट से हारे।
2020: क्वालीफायर-1 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 57 रन से हारे।
2020: क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराया।
2021: क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हारे।

Also Read: IPL 2021: Bad news for BCCI & IPL Broadcaster, IPL ratings down by 15-20% advertisers getting jittery

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़िए hindi.insidesport.in

Editors pick