Cricket
DC vs KKR Qualifier 2: प्लेऑफ में Delhi Capitals का शर्मनाक है रिकॉर्ड, Kolkata Knight Riders नॉकआउट में 77% मैच जीते

DC vs KKR Qualifier 2: प्लेऑफ में Delhi Capitals का शर्मनाक है रिकॉर्ड, Kolkata Knight Riders नॉकआउट में 77% मैच जीते

DC vs KKR Qualifier 2: प्लेऑफ में Delhi Capitals का शर्मनाक है रिकॉर्ड, Kolkata Knight Riders नॉकआउट में 77% मैच जीते- IPL 2021 Qualifier-2
DC vs KKR Qualifier-2, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2021 Qualifier-2) मैच बुधवार (13 अक्टूबर) को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी। कैपिटल्स को […]

DC vs KKR Qualifier-2, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2021 Qualifier-2) मैच बुधवार (13 अक्टूबर) को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी। कैपिटल्स को अपने पिछले मैच (क्वालीफायर-1) में चेन्नई के खिलाफ हार मिली थी तो कोलकाता ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। अगर प्लेऑफ रिकॉर्ड को देखें तो क्वालीफायर-2 में दिल्ली पर कोलकाता का पलड़ा भारी रहेगा। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़िए hindi.insidesport.in

DC vs KKR Qualifier-2: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के कोच के रूप में जुड़ने के बाद से दिल्ली की टीम लगातार मजबूत हुई है। टीम 2019 में तीसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। टीम इस बार एक कदम और आगे बढ़ते हुए खिताब जीतना चाहेगी। दूसरी ओर, कोलकाता की टीम अपने पूर्व ओपनर ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में खेल रही है। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवाओं का बेजोड़ कॉम्बिनेशन है।

DC vs KKR Qualifier-2: दिल्ली ने टूर्नामेंट के यूएई चरण में पांच जीत दर्ज की हैं, लेकिन उसने जो मैच गंवाए हैं उसमें केकेआर के खिलाफ हार भी शामिल है। ऋषभ पंत की टीम को बदला लेने के लिए प्लेऑफ से बेहतर मुकाबला नहीं मिलेगा। लेकिन दिल्ली की राह आसान नहीं होगी क्योंकि भारत में पहले चरण में लचर प्रदर्शन के बाद इयॉन मॉर्गन की टीम ने यूएई चरण में शानदार वापसी की है। टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स को पछाड़कर प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही।

ये भी पढ़ें- DC vs KKR Qualifier 2: Kolkata Knight Riders से बदला लेने उतरेगी Delhi Capitals की टीम, 9 साल बाद प्लेऑफ में आमने-सामने

IPL 2021 Qualifier-2: प्लेऑफ में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो कोलकाता की टीम इस मामले में दिल्ली से काफी आग है। कोलकाता ने 11 में से 7 मैच जीते हैं। उसे 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उसने 77% मैच जीते हैं। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम नॉकआउट मैच में फेल हो जाती है। उसने 9 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं। 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उसकी जीत का प्रतिशत सिर्फ 18 है।

DC vs KKR Qualifier-2, DC vs KKR, IPL 2021 Qualifier-2, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, KKR Playoffs record, DC Playoffs record, IPL playoffs

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders- KKR Playoffs record:
2011: एलिमिनेटर में मु्ंबई के खिलाफ 4 विकेट से हारे।
2012: क्वालिफायर-1 दिल्ली डेयरडेविल्स को 18 रन से हराया।
2012: फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया।
2014: क्वालीफायर-1 में किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से हराया।
2014: फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हराया।
2016: एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से 22 रन से हारे।
2017: एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया (डकवर्थ लुईस नियम)।
2017: क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से हारे थे।
2018: एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हराया।
2018: क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से 14 रन से हारे थे।
2021: एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराया।

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders- DC Playoffs record:
2008: सेमीफाइनल-1 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 105 रन से हारे।
2009: सेमीफाइनल-1 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 6 विकेट से हारे।
2012: क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइटराइडर्स से 34 रनों से हारे।
2012: क्वालिफायर-2 में चेन्नई सुपरकिंग्स से 86 रन से हारे।
2018: एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराया।
2018: क्वालीफायर-2 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 6 विकेट से हारे।
2020: क्वालीफायर-1 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 57 रन से हारे।
2020: क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराया।
2021: क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हारे।

Also Read: IPL 2021: KL Rahul & Punjab Kings set to part ways, franchise disappointed with team’s performance

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़िए hindi.insidesport.in

Editors pick