Cricket
DC vs KKR Head to Head: दिल्ली कैपिटल्स से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी कोलकाता नाइटराइडर्स, जानें किसका पलड़ा भारी

DC vs KKR Head to Head: दिल्ली कैपिटल्स से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी कोलकाता नाइटराइडर्स, जानें किसका पलड़ा भारी

DC vs KKR Head to Head: Delhi Capitals से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी Kolkata Knight Riders, जानें किसका पलड़ा भारी IPL 2022
DC vs KKR Head to Head, IPL 2022, DC vs KKR: आईपीएल के 15वें सीजन का 41वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट में दिल्ली ने अब तक 7 मैच खेले हैं […]

DC vs KKR Head to Head, IPL 2022, DC vs KKR: आईपीएल के 15वें सीजन का 41वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट में दिल्ली ने अब तक 7 मैच खेले हैं और 3 में जीत प्राप्त की है। वहीं केकेआर ने 8 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं। दोनों ही टीमें आज चौथी जीत की तलाश करेंगी। हेड टू हेड की बात करें तो कोलकाता का पलड़ा भारी है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

केकेआर ने जीते हैं 16 मुकाबले

DC vs KKR Head to Head: दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से दिल्ली ने 14 और केकेआर ने 16 में जीत प्राप्त की है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 और बाद में बैटिंग करते हुए 8 मुकाबले जीते हैं। वहीं कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 और बाद में बैटिंग करते हुए 9 मैच जीते हैं। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली ने 2 और केकेआर ने 3 में जीत प्राप्त की है।

DC vs KKR पिछले 5 मुकाबले

Date Winner Won By Venue
10-Apr-2022 Delhi Capitals 44 Runs Mumbai
13-Oct-2021 Kolkata Knight Riders 3 Wickets Sharjah
28-Sept-2021 Kolkata Knight Riders 3 Wickets Sharjah
29-Apr-2021 Delhi Capitals 7 Wickets Ahmedabad
24-Oct-2020 Kolkata Knight Riders 59 Runs Abu Dhabi

पिछला मैच दिल्ली ने 44 रन से जीता था

आईपीएल 2022 के 19वें मुकाबले में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। इस मुकाबले को दिल्ली ने 44 रन से जीत लिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर 171 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल दिखाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे।

DC vs KKR सर्वाधिक टोटल
DC: 228, 2020 में शारजाह में
KKR: 210, 2020 में शारजाह में

DC vs KKR टॉप रन स्कोरर
श्रेयस अय्यर- 510 रन
गौतम गंभीर- 414 रन
रॉबिन उथप्पा- 392 रन

DC vs KKR शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज
सुनील नरेन- 24 विकेट
उमेश यादव- 14 विकेट
आंद्रे रसेल- 14 विकेट

IPL 2022 में दोंनें टीमें अब तक

दिल्ली कैपिटल्स

Opposition Result
MI Won by 4 wickets
GT Lost by 14 runs
LSG Lost by 6 wickets
KKR Won by 44 runs
RCB Lost by 16 runs
PBKS Won by 9 wickets
RR Lost by 15 runs

 

कोलकाता नाइटराइडर्स

Opposition Result
CSK Won by 6 wickets
RCB Lost by 3 wickets
PBKS Won by 6  wickets
MI Won by 5 wickets
DC Lost by 44 runs
SRH Lost by 7 wickets
RR Lost by 7 runs
GT Lost by 8 runs

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद।
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick