Cricket
DC vs CSK Qualifier 1: जब MS Dhoni क्रीज पर आए तो दिल्ली कैपिटल्स जीत रही थी मैच, फिर ऐसे बदला रुख और चेन्नई पहुंची फाइनल में

DC vs CSK Qualifier 1: जब MS Dhoni क्रीज पर आए तो दिल्ली कैपिटल्स जीत रही थी मैच, फिर ऐसे बदला रुख और चेन्नई पहुंची फाइनल में

DC vs CSK Qualifier 1: जब MS Dhoni क्रीज पर आए तो दिल्ली कैपिटल्स जीत रही थी मैच, फिर ऐसे बदला रुख और चेन्नई पहुंची फाइनल में
DC vs CSK Qualifier 1: जब MS Dhoni क्रीज पर आए तो दिल्ली कैपिटल्स जीत रही थी मैच, फिर ऐसे बदला रुख और चेन्नई पहुंची फाइनल में- चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के फाइनल (CSK in IPL 2021 Final) में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। रविवार को खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में […]

DC vs CSK Qualifier 1: जब MS Dhoni क्रीज पर आए तो दिल्ली कैपिटल्स जीत रही थी मैच, फिर ऐसे बदला रुख और चेन्नई पहुंची फाइनल में- चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के फाइनल (CSK in IPL 2021 Final) में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। रविवार को खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में मात देकर फाइनल का सफर तय किया। कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई के लिए बतौर फिनिशर (MS Dhoni Finisher IPL) शानदार कार्य किया। एक समय था जब मैच दिल्ली कैपिटल्स मैच में मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन फिर धोनी ने अंत में आकर शानदार शॉट लगाए और दिल्ली के हाथों से जीत छीन ली।

DC vs CSK Qualifier 1: जब MS Dhoni क्रीज पर पहुंचे

महेंद्र सिंह धोनी जब क्रीज पर आए तब चेन्नई सुपर किंग्स थोड़ी मुश्किल स्थिति में थी। फैंस की धड़कने बढ़ चुकी थी, क्योंकि धोनी पिछले कुछ मैचों से अपनी बैटिंग से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। हालांकि सीएसके टीम और फैंस को भरोसा था कि धोनी टीम को जीत दिलाएंगे।

आपको बता दें कि जब धोनी क्रीज पर पहुंचे तो चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 13 गेंदों में 24 रन चाहिए थे, और रबाडा का एक ओवर बचा हुआ भी था। धोनी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। आवेश खान द्वारा डाले गए 19वें ओवर की पांचवी गेंद में एमएस धोनी ने शानदार छक्का लगाकर इशारा कर दिया कि आज उनका ही दिन है।

यह भी पढ़ें – RCB के गेंदबाज Harshal Patel तोड़ पाएंगे डीजे ब्रावो का 8 साल पुराना रिकॉर्ड, सिर्फ इतने विकेट दूर

DC vs CSK Qualifier 1: आखिरी ओवर का खेल

आखिरी ओवर में सीएसके टीम को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, लेकिन यहां उस समय दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को हैरानी हुई जब स्टार गेंदबाज कागिसो रबाडा की जगह टॉम करन गेंदबाजी करने आए। टॉम करन ने पहली गेंद पर मोईन अली का विकेट लेकर सीएसके फैंस की धड़कने तेज करवा दी।

यह भी पढ़ें – Rishabh Pant ने शार्दूल की बॉल पर एक हाथ से छक्का जड़ा, बॉल 86 मीटर दूर गिरी, देखें VIDEO

लेकिन अगली 2 गेंदों पर धोनी के बल्ले से लगातार चौके आए तो स्टैंड में खड़ी उनकी पत्नी साक्षी पंत की तरह ही पूरे फैंस खुशी के मारे उछाल गए होंगे। एमएस धोनी के आखिरी चौके ने टीम को 2 गेंद शेष रहते हुए जीत दिलाई, और टूर्नामेंट के फाइनल में टीम को पहुंचाया।

Also Read- Gambhir’s prediction comes true as Robin Uthappa delivers for CSK, smashes quickfire fifty

Editors pick