Cricket
DC MI Brabourne Pitch Report: कैसी है ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच? जानें यहां गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलती है सबसे ज्यादा मदद: Follow WPL 2023 Final LIVE UPDATE

DC MI Brabourne Pitch Report: कैसी है ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच? जानें यहां गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलती है सबसे ज्यादा मदद: Follow WPL 2023 Final LIVE UPDATE

DC MI Brabourne Pitch Report: कैसी है ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच? जानें यहां गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलती है सबसे ज्यादा मदद: Follow WPL 2023 Final LIVE UPDATE
DC MI Brabourne Pitch Report: महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women’s Premier League 2023) का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमें (DC vs MI LIVE) रविवार को शाम साढ़े 7 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न […]

DC MI Brabourne Pitch Report: महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women’s Premier League 2023) का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमें (DC vs MI LIVE) रविवार को शाम साढ़े 7 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक दूसरे (WPL 2023) का सामना करेंगी। एक तरफ दिल्ली की कमान मेग लैनिंग के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ मुंबई को हरमनप्रीत कौर संभालती हुई नजर आएगी। तो आइए जानते हैं कैसी है ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium Pitch Report) की पिच। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

गौरतलब है कि महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद फाइनल का टिकट कटाया है। पहले तो दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फिर मुंबई ने यूपी की टीम को मात देकर फाइनल में एंट्री की। अब ये देख पाना दिलचस्प रहेगा की फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारेगी।

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की पिच अच्छी है, और ये बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है। लेकिन पिच पर खेल आगे बढ़ने के साथ पिच में गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी, और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। यहां दूसरी बल्लेबाजी करना टीम के लिए अच्छा निर्णय हो सकता है।

मैच डिटेल

मुकाबला- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, महिला प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच

दिन और समय- 26 मार्च (रविवार), शाम साढ़े 7 बजे

जगह- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

कहां देखें लाइव मैच?

महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं। ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा। इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी।

दोनों टीमों का स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजैन कप्प, टिटास साधु, एलिस कैपसे, तारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति , अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, मेली केर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमायरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिंतमणि कलिता

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick