डेविड वॉर्नर बने ‘राउडी बेबी’, मशहूर तेलुगू गाने पर डांस करते हुए बनाया Video!
डेविड वॉर्नर बने ‘राउडी बेबी’, मशहूर तेलुगू गाने पर डांस करते हुए बनाया Video! : ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम और आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद…

डेविड वॉर्नर बने ‘राउडी बेबी’, मशहूर तेलुगू गाने पर डांस करते हुए बनाया Video! : ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम और आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले डेविड वॉर्नर का एक नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उन्होंने फेस ऐप से बनाया. तेलुगू के मशहूर गाने राउडी बेबी पर उन्होंने गायक धनुष के चेहरे पर अपना चेहरा लगा कर वीडियो शेयर किया.
आपको बता दें कि ये गाना तेलुगू फिल्म मार्री 2 का है. इस गाने में एक्ट्रेस साई पल्लवी और धनुष हैं.
View this post on Instagram
डेविड वॉर्नर ने ये वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, “Back by popular demand name it please.” साथ ही डेविड वॉर्नर ने इस वीडियो में धनुष को टैग भी किया है.
इस वीडियो पर सिर्फ 17 मिनट में ढाई लाख से ज्यादा व्यू आए और 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ गए.
गौरतलब है कि यही कारण है कि भारतीय फैंस के वो फेवरेट हैं. वो आए दिन अपना और अपने परिवार का कभी हिंदी तो कभी तेलुगू गानों पर अपना वीडियो शेयर करते रहते हैं. इससे पहले वे अल्लू अर्जुन के कई गानों का वीडियो बना चुके हैं.