Cricket
IPL 2021 in UAE: SRH फैंस के लिए खुशखबरी! David Warner आईपीएल के दूसरे फेज में खेलने के लिए तैयार

IPL 2021 in UAE: SRH फैंस के लिए खुशखबरी! David Warner आईपीएल के दूसरे फेज में खेलने के लिए तैयार

IPL 2022 Auction: T20 World Cup 2021 में Australia Team के David Warner की फिफ्टी, कहा- Sunrisers Hyderabad के लिए नहीं खेलेंगे
IPL 2021 in UAE: SRH फैंस के लिए खुशखबरी! David Warner आईपीएल के दूसरे फेज में खेलने के लिए तैयार- IPL फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर IPL 2021 के फेज-2 में खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। यह बात उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताई है। उन्होंने […]

IPL 2021 in UAE: SRH फैंस के लिए खुशखबरी! David Warner आईपीएल के दूसरे फेज में खेलने के लिए तैयार- IPL फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर IPL 2021 के फेज-2 में खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। यह बात उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताई है। उन्होंने कहा है कि वे इस टूर्नामेंट में वापसी के लिए तैयार हैं। David Warner, IPL 2021 in UAE, Sunrisers Hyderabad, SRH Team, IPL 2021 Phase-2

IPL 2021 in UAE: दरअसल, IPL 2021 को कोरोना की वजह से इसी साल 4 मई को बीच में ही रोक दिया था। अब इसके बाकी बचे 31 मैच UAE में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

वॉर्नर की टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे
IPL 2021 in UAE: डेविड वॉर्नर पिछले सीजन के कुछ मैचों में Sunrisers Hyderabad (SRH) टीम के कप्तान रहे थे। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को वॉर्नर की जगह टीम की कमान सौंपी गई थी। मौजूदा सीजन में Sunrisers Hyderabad टीम 7 में से सिर्फ एक मैच जीतकर पॉइंट टेली में सबसे निचले यानी 8वें पायदान पर है। इस बार टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बेहद कम है।

डेविड वॉर्नर 5 हजार रन बनाने वाले पहले विदेशी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने IPL में अब तक 148 मैच खेले, जिसमें 42.22 की औसत से 5447 रन बनाए। वे इस टूर्नामेंट में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व प्लेयर एबी डिविलियर्स हैं। डिविलियर्स ने इसी सीजन में यह रिकॉर्ड बनाया है। उनके नाम 176 मैच में 5056 रन दर्ज हैं।

डेविड वॉर्नर ने IPL में अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी की है। उन्होंने अब तक 69 मैच में कप्तानी की, जिसमें अपनी टीम को 35 बार जिताया है। 32 मैच में वॉर्नर की टीम को हार झेलनी पड़ी। David Warner, IPL 2021 in UAE, Sunrisers Hyderabad, SRH Team, IPL 2021 Phase-2

Editors pick