Cricket
CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने बल्ले से तो महेश दीक्षाणा ने गेंद से दिखाया जलवा, आरसीबी को हराकर सीएसके ने हासिल की सीजन की पहली जीत

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने बल्ले से तो महेश दीक्षाणा ने गेंद से दिखाया जलवा, आरसीबी को हराकर सीएसके ने हासिल की सीजन की पहली जीत

CSK vs RCB-CSK beat RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के Shivam Dube और Robin Uthappa ने बल्ले से तो Maheesh Theekshana ने गेंद से दिखाया जलवा,
CSK vs RCB-CSK beat RCB: शिवम दुबे (Shivam Dube) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की आक्रामक पारियों के बाद महेश दीक्षणा (Maheesh Theekshana) की उम्दा गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रन से हराया। […]

CSK vs RCB-CSK beat RCB: शिवम दुबे (Shivam Dube) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की आक्रामक पारियों के बाद महेश दीक्षणा (Maheesh Theekshana) की उम्दा गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रन से हराया।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई चेन्नई के लिये उथप्पा (Robin Uthappa) ने 50 गेंद में 88 और दुबे (Shivam Dube) ने 46 गेंद में 95 रन बनाये जिसकी मदद से टीम ने चार विकेट पर 216 रन का पहाड़ खड़ा किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 74 गेंद में 165 रन की साझेदारी की जो इस सत्र की सर्वोच्च साझेदारी है। इससे पहले अपने 200वें आईपीएल मैच में चेन्नई ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे।

जवाब में आरसीबी 20 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन ही बना सकी । चेन्नई के लिये दीक्षणा (Maheesh Theekshana) ने चार ओवर में 33 रन देकर चार और कप्तान रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिये । आरसीबी के बल्लेबाजों खासकर विराट कोहली ने फिर निराश किया जो 1 ही रन बना सके। कप्तान फाफ डु प्लेसी (8) और सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (12) भी सस्ते में आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल (26) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके ।शाहबाज अहमद ने 27 गेंद में 41 और सुयश प्रभुदेसाई ने 18 गेंद में 34 रन बनाये जबकि दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 34 रन का योगदान दिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

CSK vs RCB-CSK beat RCB: इससे पहले उथप्पा और दुबे ने आरसीबी के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना । उथप्पा ने अपनी पारी में नौ छक्के और चार चौके लगाये जबकि दुबे ने आठ छक्के और पांच चौके जड़े। दोनों ने लीग में अपना व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी बनाया । गत चैम्पियन चेन्नई को लगातार चार हार के बाद एक जीत की सख्त जरूरत है ।

उथप्पा को जमने में समय लगा और पांचवें ओवर में उन्होंने अपना पहला चौका मोहम्मद सिराज को लगाया । इसके बाद अगले ओवर में आकाश दीप को छक्का जड़ा। उथप्पा और दुबे ने अगले ओवर में आकाश को एक एक चौका लगाया और दुबे ने लांग आन में ग्लेन मैक्सवेल को पहला छक्का लगाया।

दोनों ने 11वें ओवर से हाथ खोलने शुरू किये और 15वें ओवर में चेन्नई को दो विकेट पर 133 रन तक ले गए। आखिरी पांच ओवर में 73 रन बने। दुबे ने 11वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की जमकर धुनाई करते हुए 13 रन निकाले। वहीं 13वें ओर में दोनों ने मैक्सवेल पर दबाव बनाकर 19 रन बनाये । उथप्पा ने 17वें ओवर में सिराज को दो छक्के और एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

CSK vs RCB-CSK beat RCB: दुबे ने अगले ओवर में आकाश दीप को दो छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर में 24 रन बने। उथप्पा शतक से चूक गए और 19वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। दुबे ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाये। इससे पहले चेन्नई ने रूतुराज गायकवाड़ (17) और मोईन अली (तीन) के विकेट जल्दी गंवाये। रविंद्र जडेजा खाता भी नहीं खोल सके ।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick