Cricket
CSK vs RCB IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट से जीती, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की UAE में लगातार 7वीं हार

CSK vs RCB IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट से जीती, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की UAE में लगातार 7वीं हार

CSK vs RCB 2021 Scorecard Live, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, CSK vs RCB Live, RCB vs CSK Scoreboard, RCB vs CSK IPL
CSK vs RCB IPL 2021 LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट से जीती, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की UAE में लगातार 7वीं हार – Follow LIVE Updates- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया है। बैंगलोर टीम ने टॉस हारकर पहले […]

CSK vs RCB IPL 2021 LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट से जीती, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की UAE में लगातार 7वीं हार – Follow LIVE Updates- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया है। बैंगलोर टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 157 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। चेन्नई और बैंगलोर के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए, जिसमें CSK ने 19वीं बार जीत दर्ज की है। CSK vs RCB 2021 Scorecard Live, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, CSK vs RCB Live, RCB vs CSK Cricket Scoreboard, RCB vs CSK IPL 2021 LIVE Updates

मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई टीम को ओपनर फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने 71 रन की शानदार शुरुआत दी। ऋतुराज ने 26 बॉल पर 38 और डु प्लेसिस ने 26 बॉल पर 31 रन बनाए। बीच में अंबाती रायडू ने 22 बॉल पर 32 रन जड़े। आखिर में महेंद्र सिंह धोनी 11 और सुरेश रैना 17 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने 2 विकेट झटके।

कोहली और पडिक्कल की फिफ्टी

आज मैच शुरू होने से पहले मैदान पर रेत का तूफान आया था। इस कारण मैच में 1 घंटा 15 की देरी हुई। बैंगलोर टीम को ओपनर विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने 111 रन की मजबूत शुरुआत दी थी। पडिक्कल ने 50 बॉल पर 70 और कोहली ने 41 बॉल पर 53 रन बनाए।

मिडिल ऑर्डर बड़ा स्कोर बनाने में इसका फायदा नहीं उठा सका। इसका कारण चेन्नई के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर हैं। उन्होंने एक ओवर में एबी डिविलियर्स और पडिक्कल को आउट कर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। उनके अलावा ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 3 और दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया।

चेन्नई सुपरकिंग्स लाइव स्कोर- CSK – 157/4 (18.1)

  • 19वें ओवर की पहली बॉल हर्षल पटेल ने वाइड डाली। अगली बॉल पर सुरेश रैना ने सिंगल निकालकर चेन्नई को आसान जीत दिलाई।
  • 18वां ओवर सिराज ने किया, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने 2 चौके लगाते हुए 10 रन निकाले। यहां से टीम को सिर्फ 2 रन की दरकार थी।
  • 17वां ओवर हसरंगा ने किया। इसमें सुरेश रैना ने एक छक्का और एक चौका जमाते हुए 11 रन निकाले। यहां से चेन्नई को जीत के लिए 12 रन की जररूत थी।
  • 16वां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल की शुरुआती 2 बॉल पर रायडू ने चौके जमाए, लेकिन चौथी बॉल पर कैच आउट हो गए। इस ओवर में 9 रन बने।
  • 15वां और अपना आखिरी ओवर लेकर आए युजवेंद्र चहल ने सिर्फ 7 रन दिए। यहां से चेन्नई को जीत के लिए 30 बॉल में 32 रन की जरूरत है।
  • 14वां ओवर हर्षल पटेल ने किया, जिसमें आरसीबी को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने मोइन अली को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
  • 13वें ओवर में मोइन अली ने हसरंगा का स्वागत छक्का लगाकर किया। इस ओवर में 12 रन बने। यहां से चेन्नई को जीत के लिए 42 बॉल पर 45 रन की जरूरत थी।
  • 12वां ओवर लेकर आए मैक्सवेल ने भी एक छक्का खाया। यह सिक्स अंबाती रायडू ने लगाया। इस ओवर में 10 रन बने।
  • 11वें ओवर में युजवेंद्र चहल की बॉल पर मोइन अली ने शानदार छक्का जड़ा। इस ओवर में चेन्नई ने 12 रन बनाए।
  • 10वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने पहली ही बॉल पर फाफ डु प्लेसिस का शिकार किया। डु प्लेसिस 31 रन बनाकर कैच आउट हुए। इस ओवर में सिर्फ 7 रन बने।
  • 9वां ओवर लेकर आए चहल ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को 38 रन पर आउट किया। विराट कोहली ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।
  • 8वां ओवर हसरंगा को मिला। उन्होंने चेन्नई के बल्लेबाजों को सिर्फ 5 ही रन बनाने दिए।
  • 7वां ओवर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने किया। इसमें उन्होंने डुप्लेसिस और ऋतुराज पर लगाम लगाने की कोशिश की। ओवर में सिर्फ 3 रन ही दिए।
  • छठा और पावरप्ले का आखिरी ओवर नवदीप सैनी ने किया, जो काफी महंगा साबित हुआ। डुप्लेसिस ने 1 छक्का और 2 चौके जमाए। ओवर में 16 रन बने।
  • 5वां ओवर हर्षल पटेल को मिला। इस तेज गेंदबाज ने एक चौका खाया, लेकिन ओवर में सिर्फ 8 रन ही दिए।
  • चौथा ओवर स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने किया। इसमें ऋतुराज ने पहली बॉल पर चौका और आखिर में छक्का जड़ते हुए 12 रन बनाए।
  • तीसरा ओवर सिराज को ही मिला। उन्होंने चेन्नई को बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और ओवर में सिर्फ 5 रन ही बने।
  • दूसरा ओवर नवदीप सैनी लेकर आए, जिसमें फाफ डु प्लेसिस ने छक्का जड़ते हुए ओवर में कुल 10 रन बनाए।
  • पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने किया, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार चौका लगाया। इस ओवर में कुल 8 रन ही बने।
Chennai Super Kings Innings
Batsmen R B 4S 6S SR
Ruturaj Gaikwad c Virat Kohli b Yuzvendra Chahal 38 26 4 1 146.15
Faf du Plessis c NA Saini b GJ Maxwell 31 26 2 2 119.23
Moeen Ali c Virat Kohli b HV Patel 23 18 0 2 127.78
Ambati Rayudu c AB de Villiers b HV Patel 32 22 3 1 145.45
Suresh Raina Not out 17 10 2 1 170.00
MS Dhoni (WK/C) Not out 11 9 2 0 122.22
Extra 5 (b 0, w 2, nb 2, lb 1)
Total 157/4 (18.1)
Yet To Bat RA JadejaDJ BravoShardul ThakurDL ChaharJosh Hazlewood
BOWLING O M R W ECON
Mohammed Siraj 3 0 23 0 7.67
Navdeep Saini 2 0 25 0 12.50
Wanindu Hasaranga 4 0 40 0 10.00
Harshal Patel 3.1 0 25 2 7.89
Yuzvendra Chahal 4 0 26 1 6.50
Glenn Maxwell 2 0 17 1 8.50
Fall Of Wickets FOW Over
RD Gaikwad 1-71 8.2
F du Plessis 2-71 9.1
MM Ali 3-118 13.6
AT Rayudu 4-133 15.4

CSK vs RCB 2021 Scorecard Live, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, CSK vs RCB Live, RCB vs CSK Cricket Scoreboard, RCB vs CSK IPL 2021 LIVE Updates

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: RCB 156/6 (20) 

  • 20वां और पारी का आखिरी ओवर ड्वेन ब्रावो ने डाला। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। साथ ही आखिरी बॉल पर हर्षल पटेल को शिकार बनाते हुए ओवर में सिर्फ 2 रन दिए।
  • 19वां ओवर दीपक चाहर ने किया, जिन्होंने टीम को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने टीम डेविड को एक रन पर पवेलियन भेजा और ओवर में सिर्फ 4 रन दिए।
  • 18वां ओवर ड्वेन ब्रावो ने किया और सिर्फ 10 रन दिए। इस ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार छ्क्का लगाया।
  • 17वें ओवर में शार्दूल ठाकुर ने बैंगलोर टीम को लगातार 2 झटके दिए। एबी डिविलियर्स के बाद उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को कैच आउट कराया। ओवर में डिविलियर्स ने छक्का लगाते हुए 9 रन निकाले।
  • 16वां और अपना आखिरी ओवर लेकर आए जोश हेजलवुड ने 13 रन दिए। ओवर में पडिक्कल ने शानदार छक्का जड़ा।
  • 15वां ओवर शार्दूल ने किया। विराट की विकेट का असर इस ओवर में भी देखने को मिला। इस ओवर में भी सिर्फ 4 ही रन बन सके।
  • 14वां ओवर लेकर आए ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने विराट कोहली को 53 रन पर कैच आउट कराया। ओवर में भी सिर्फ 3 रन दिए।
  • 13वें ओवर में कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की। यह उनका 41वां अर्धशतक रहा। जडेजा के इस ओवर में 7 रन बने।
  • 12वें ओवर में देवदत्त पडिक्कल ने अपनी छठी फिफ्टी लगाई। दीपक चाहर ने अपने इस तीसरे ओवर में 8 रन दिए।
  • 11वां ओवर लेकर आए रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 6 रन ही दिए। यहां विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल दोनों फिफ्टी के करीब पहुंचे।
  • 10वें ओवर में शार्दूल ठाकुर ने कोहली और पडिक्कल को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और सिर्फ 8 रन दिए।
  • 9वां ओवर रवींद्र जडेजा ने किया। इसमें पडिक्कल ने शानदार छक्का लगाते हुए 12 रन बनाए।
  • 8वां ओवर ड्वेन ब्रावो लेकर आए। इसमें आरसीबी टीम ने एक बाउंड्री के साथ कुल 9 रन बनाए।
  • 7वां ओवर रवींद्र जडेजा ने किया। इसमें जडेजा ने एक चौका खाते हुए सिर्फ 6 रन दिए।
  • छठा और पावरप्ले का आखिरी ओवर हेजलवुड ने किया। इसमें 9 रन बने। इसी ओवर में आरसीबी ने 50 रन का स्कोर भी पार किया।
  • 5वां ओवर शार्दूल ठाकुर ने किया। इसमें विराट कोहली ने डीप मिड विकेट पर छक्का जड़ा। इसी के साथ ओवर में 10 रन बने।
  • चौथा ओवर हेजलवुड ने किया, जिसमें पडिक्कल ने स्ट्रेट ड्राइव में शानदार छक्का लगाया। ओवर में आरसीबी ने 8 रन बनाए।
  • तीसरा ओवर फिर दीपक ही लेकर आए और दोबारा महंगे साबित हुए। ओवर में दो चौके खाते हुए कुल 10 रन लुटाए।
  • दूसरा ओवर जोश हेजलवुड को मिला। इसमें उन्होंने कोहली और पडिक्कल पर लगाम लगाते हुए सिर्फ 5 रन दिए।
  • पहला ओवर दीपक चाहर ने किया। इसमें विराट कोहली ने शुरुआती 2 बॉल पर चौके लगाकर स्वागत किया। आखिर में देवदत्त पडिक्कल ने चौका जमाकर ओवर में 13 रन निकाले।
Royal Challengers Bangalore Innings
Batsmen R B 4S 6S SR
Virat Kohli (C) c RA Jadeja b DJ Bravo 53 41 6 1 129.27
Devdutt Padikkal c AT Rayudu b Shardul Thakur 70 50 5 3 140.00
AB de Villiers c Suresh Raina b Shardul Thakur 12 11 0 1 109.09
Glenn Maxwell c RA Jadeja b DJ Bravo 11 9 0 1 122.22
Tim David c Suresh Raina b DL Chahar 1 3 0 0 33.33
Harshal Patel c Suresh Raina b DJ Bravo 3 5 0 0 60.00
Wanindu Hasaranga Not out 1 1 0 0 100.00
Extra 5 (b 0, w 2, nb 0, lb 3)
Total 156/6 (20)
Yet To Bat KS BharatMohammed SirajNA SainiYuzvendra Chahal
BOWLING O M R W ECON
Deepak Chahar 4 0 35 1 8.75
Josh Hazlewood 4 0 34 0 8.50
Shardul Thakur 4 0 29 2 7.25
Ravindra Jadeja 4 0 31 0 7.75
Dwayne Bravo 4 0 24 3 6.00
Fall Of Wickets FOW Over
Virat Kohli 1-111 13.2
AB de Villiers 2-140 16.5
D Padikkal 3-140 16.6
Tim David 4-150 18.2
GJ Maxwell 5-154 19.2
HV Patel 6-156 19.6

कोहली ने टीम में 2 बदलाव किए

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी चेन्नई टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, विराट कोहली ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए। RCB टीम में काइल जेमिसन की जगह टीम डेविड और सचिन बेबी की जगह नवदीप सैनी को शामिल किया। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई और कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर टीम के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर रही। पिछले मुकाबले में चेन्नई की टीम 69 रन से जीती थी।

 

दोनों टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और जॉश हेजलवुड।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पड़िक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, टीम डेविड, वनिंदु हसरंगा, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

CSK vs RCB 2021 Scorecard Live, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, CSK vs RCB Live, RCB vs CSK Cricket Scoreboard, RCB vs CSK IPL 2021 LIVE Updates

Editors pick