Cricket
CSK vs PBKS IPL 2021: MS Dhoni ने फैंस को किया कंफ्यूज, क्या अगले साल Chennai Super Kings के मेंटर बनेंगे माही?

CSK vs PBKS IPL 2021: MS Dhoni ने फैंस को किया कंफ्यूज, क्या अगले साल Chennai Super Kings के मेंटर बनेंगे माही?

CSK vs PBKS IPL 2021- MS Dhoni, Chennai Super Kings: आईपीएल 2021 का 53वां मैच दुबई में गुरुवार (7 सितंबर) को चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने […]

CSK vs PBKS IPL 2021- MS Dhoni, Chennai Super Kings: आईपीएल 2021 का 53वां मैच दुबई में गुरुवार (7 सितंबर) को चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक सवाल का जवाब देते हुए अपने फैंस को कंफ्यूज कर दिया। उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि वे अगले साल चेन्नई के मेंटर बन सकते हैं। उन्होंने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है।

CSK vs PBKS IPL 2021- MS Dhoni, Chennai Super Kings: टॉस के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से फिटनेस को लेकर सवाल किया। इस पर धोनी ने कहा, “फिटनेस को बनाए रखना मुश्किल है। हमें पता था कि हमारे पास लगातार कई मैच हैं। हमारे पास 5 दिनों में तीन मैच थे। टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। यहां गर्मी एक फैक्टर जरूर है। विकेट अच्छा लग रहा है।”

ये भी पढ़ें- IPL 2021: CSK के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! अगले साल आईपीएल में खेलते नजर आएंगे MS Dhoni, चेन्नई में खेलना चाहते हैं आखिरी मैच

CSK vs PBKS IPL 2021- Chennai Super Kings: जब उनसे अगले साल आईपीएल में खेलने को लेकर पूछा गया तो माही ने कहा, “आप मुझे पीले रंग की जर्सी में देखेंगे, लेकिन क्या मैं सीएसके के लिए खेलूंगा, यह मुझे पता नहीं। अभी बहुत सारी अनिश्चितताएं हैं। हम इसके होने का इंतजार करेंगे क्योंकि इसमें (आईपीएल) दो नई टीमें जोड़ी जाएंगी। नई रोटेशन पॉलिसी लागू होगी। हमें नहीं पता है कि कितने विदेशी और कितने भारतीय खिलाड़ी रीटेन होंगे। मनी कैप क्या होगा। इसलिए अभी बहुत सारी अनिश्चितताएं हैं। जब तक नियम सामने नहीं आ जाते आप फैसला नहीं ले सकते। इसलिए हम इसका इंतजार करेंगे। उम्मीद है यह सबके लिए अच्छा होगा।”

MS Dhoni on IPL 2022: धोनी ने हाल ही में इंडिया सीमेंट के कार्यक्रम में कहा था, “आप अभी भी मुझे फेयरवेल गेम खेलते हुए देखने आ सकते हो। आपको मुझे फेयरवेल देने का वो अवसर मिलेगा। उम्मीद करते हैं कि चेन्नई में आएंगे और अपना आखिरी मैच वहीं खेलेंगे और अपने फैंस से भी मिलेंगे।”

Also Read: IPL 2021: MS Dhoni leaves fans confused, says ‘You will see me in yellow, don’t know whether as a CSK player’

MS Dhoni on IPL 2022: इसके बाद इंडिया सीमेंट के एक पदाधिकारी ने कहा था, “बिल्कुल, हम उन्हें रीटेन करेंगे। वे अगले साल आईपीएल में होंगे। कौन जानता है कि आगे भी रहें। कुछ भी तय नहीं हुआ है और उन्होंने केवल इतना कहा कि प्रशंसक चेन्नई में उनका विदाई मैच देख सकते हैं। यह निष्कर्ष निकालने का कोई तरीका नहीं है कि यह अगले साल ही होगा।”

Editors pick