Cricket
CSK vs MI IPL 2021: Stephen Fleming ने जमकर की Ruturaj Gaikwad की तारीफ, Ambati Rayudu की चोट पर दिया अपडेट

CSK vs MI IPL 2021: Stephen Fleming ने जमकर की Ruturaj Gaikwad की तारीफ, Ambati Rayudu की चोट पर दिया अपडेट

CSK vs MI IPL 2021, CSK vs MI, IPL 2021, Stephen Fleming, Ruturaj Gaikwad, ,Ambati Rayudu, Deepak Chahar
CSK vs MI IPL 2021: Stephen Fleming ने जमकर की Ruturaj Gaikwad की तारीफ, Ambati Rayudu की चोट पर दिया अपडेट- चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा कि उसने दबाव का बखूबी सामना करके शानदार पारी खेली। ऋतुराज की पारी के दम पर चेन्नई […]

CSK vs MI IPL 2021: Stephen Fleming ने जमकर की Ruturaj Gaikwad की तारीफ, Ambati Rayudu की चोट पर दिया अपडेट- चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा कि उसने दबाव का बखूबी सामना करके शानदार पारी खेली। ऋतुराज की पारी के दम पर चेन्नई ने आईपीएल-14 के दूसरे चरण के पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराया। गायकवाड़ के नाबाद 88 रन की मदद से चेन्नई ने छह विकेट पर 156 रन बनाए। एक समय पर उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन था, लेकिन गायकवाड़ ने पारी को संभाला। CSK vs MI, IPL 2021, Stephen Fleming, Ruturaj Gaikwad, ,Ambati Rayudu, Deepak Chahar- follow hindi.insidesport.in

CSK vs MI IPL 2021: फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘आज की पारी खास थी। बड़े स्कोर वाले मैच में बड़ी पारी खेलना अच्छा होता है, लेकिन इस तरह के मैच में ऐसी पारी खेलकर टीम को मैच में बने रहने का मौका देना और भी खास है। उसने दबाव का बखूबी सामना किया और रनगति को बढाया। उसकी पारी की बदौलत ही हम दबाव बनाने में कामयाब रहे। उसकी पारी यादगार थी।’’

ये भी पढ़ें- CSK vs MI Live: Chennai Super Kings की धमाकेदार शुरुआत, Mumbai Indians को रोमांचक मुकाबले में हराया; Points Table में टॉप पर पहुंची MS Dhoni की टीम

चेन्नई के कोच ने कहा,‘‘हमने उस पर हमेशा भरोसा किया है। पिछली बार भी कोरोना से उबरने के तुरंत बाद वह टीम में था। शायद जल्दबाजी थी, लेकिन यह बताता है कि टीम को उसकी क्षमता पर कितना भरोसा है।’’ बल्लेबाज अंबाती रायुडू मैच में चोट लगने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट गए जबकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर को गेंदबाजी के दौरान चोट आई।

CSK vs MI, IPL 2021, Stephen Fleming, Ruturaj Gaikwad, ,Ambati Rayudu, Deepak Chahar- follow hindi.insidesport.in

रायुडू की फिटनेस के बारे में फ्लेमिंग ने कहा,‘‘रायुडू का एक्स रे ठीक आया है। मामूली खरोंच थी। हमें डर था कि कहीं हड्डी तो नहीं टूटी लेकिन ऐसा नहीं है। दीपक का आकलन कल किया जाएगा। उम्मीद है कि दोनों फिट होंगे।’’ मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिये रविंद्र जडेजा से पहले आए और कोच ने कहा कि मैच के हालात को देखकर यह फैसला लिया गया था।

उन्होंने कहा,‘‘मैच को देखकर यह फैसला लिया गया। भारत में हमें अच्छी शुरूआती मिलती रही और हमारा फोकस दाएं-बाएं संयोजन पर था। यहां हालात अलग थे और कप्तान खुद जिम्मेदारी लेना चाहते थे। यह फैसला हालात देखकर किया गया।’’

CSK vs MI, IPL 2021, Stephen Fleming, Ruturaj Gaikwad, ,Ambati Rayudu, Deepak Chahar- follow hindi.insidesport.in

 

Editors pick