Cricket
CSK vs MI IPL 2021: पिछले पांच मैचों में Chennai Super Kings को नाकों चने चबवा चुका है Mumbai Indians, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

CSK vs MI IPL 2021: पिछले पांच मैचों में Chennai Super Kings को नाकों चने चबवा चुका है Mumbai Indians, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

CSK vs MI IPL 2021: पिछले पांच मैचों में Chennai Super Kings को नाकों चने चबवा चुका है Mumbai Indians, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
CSK vs MI IPL 2021: पिछले पांच मैचों में Chennai Super Kings को नाकों चने चबवा चुका है Mumbai Indians, जानें क्या कहते हैं आंकड़े- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें एक बार फिर आईपीएल के सबसे रोमांचक मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। 19 सितंबर को दुबई में इन दोनों टीमों के बीच […]

CSK vs MI IPL 2021: पिछले पांच मैचों में Chennai Super Kings को नाकों चने चबवा चुका है Mumbai Indians, जानें क्या कहते हैं आंकड़े- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें एक बार फिर आईपीएल के सबसे रोमांचक मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। 19 सितंबर को दुबई में इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के साथ आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ की शुरुआत होगी। वहीं, अगर इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम CSK पर भारी पड़ी है।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले पांच मैच अलग -अलग सीजन में खेले गए हैं। 2021 में एक मैच,  2020 में दो मैच और  2019 में दो मैच, इनके बीच खेला गया है। हालांकि, मुंबई इंडियंस की टीम इन पांच मैचों में से चार मैच जीतने में कामयाब रही है। चलिए आपको बताते हैं इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों की पूरी डिटेल्स-

ये भी पढ़ें – IPL 2021 CSK vs MI Head to Head: Chennai Super Kings पर भारी है Mumbai Indians का पलड़ा, रिकॉर्ड जानकर हो जाएंगे हैरान

Chennai Super Kings, Mumbai Indians, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, MI vs CSK Head to Head, CSK vs MI IPL 2021, CSK vs MI live, CSK vs MI result, Follow live https://hindi.insidesport.in/

 

Mumbai vs Chennai (IPL 2019)

आईपीएल 2019 में मुंबई ने चेन्नई को दो बार हराया था। इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए। जिसके बाद मलिंगा और हार्दिक पांड्या की कसी गेंदबाजी के आगे चेन्नई की टीम 20 ओवर में 133 रन ही बना सकी और टीम को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा।

MI 170/5
CSK 133/8
Mumbai Indians won by 37 runs
Player Of The Match : Hardik Pandya

 

Mumbai vs Chennai (IPL 2019)

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 2019 में खेले गए दूसरे मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। रोहित शर्मा की कप्तानी पारी की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 109 रन पर ही ढेर हो गई थी।

MI 155/4
CSK 109
Mumbai Indians won by 46 runs
Player Of The Match : Rohit Sharma

Mumbai vs Chennai (IPL 2020)

आईपीएल 2020 के पहले मैच में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को मात देकर धमाकेदार शुरुआत की थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुंबई ने मैच में 163 रनों का लक्ष्य चेन्नई के सामने रखा, जिसे CSK ने अंबाती के 71 रन और फाफ के 58 रन की बदौलत 5 विकेट से जीता।

MI 162/9
CSK 166/5
Chennai Super Kings won by 5 wickets
Player Of The Match : Ambati Rayudu

 

Mumbai vs Chennai (IPL 2020)

IPL 2020 में दूसरी बार जब ये दोनों टीमें आमने- सामने आई, तो मुंबई ने जबरदस्त वापसी करते हुए चेन्नई को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम सिर्फ 114 रन ही बना सकी। बोल्ट ने 4 विकेट झटके। मुंबई ने आसानी से बिना विकेट गंवाए ये मैच जीता।

CSK 114/9
MI 116/0
Mumbai Indians won by 10 wickets
Player Of The Match : Trent Boult

Mumbai vs Chennai (IPL 2021 Phase 1)

IPL 2021 के पहले हाफ के 27वें मैच में इन दो बड़ी टीमों की भिड़ंत हुई। मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। चेन्नई के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू ने 27 गेंद पर 72 रन ठोके थे। उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए थे। मोईन अली ने 36 गेंद पर 58 और फाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंद पर 50 रन बनाए थे। चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 10 ओवर में सिर्फ 85 रन के लगभग ही बना पाई थी और उसके तीन स्टार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे, जिसके बाद कायरन पोलार्ड ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली, जिसकी उम्मीद शायद धोनी को भी नहीं रही होगी। पोलार्ड ने 34 गेंद में 87 रन ठोक दिए और मुंबई को हारा हुआ मैच जिताया।

CSK 218/4
MI 219/6
Mumbai Indians won by 4 wickets
Player Of The Match : Kieron Pollard

 

दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा चेन्नई पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 33 मुकाबलों में मुंबई की टीम 20 बार जीती है। दूसरी ओर, चेन्नई को सिर्फ 13 मैच में जीत मिली है। अब तक एक भी मुकाबला टाई या बेनतीजा नहीं रहा है। पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब दिल्ली में रनों की बारिश हुई थी। उस मैच में पोलार्ड की धमाकेदार पारी से मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया था।

Also READ: CSK vs MI in IPL 2021: Robin Uthappa likely to make…

Chennai Super Kings, Mumbai Indians, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, MI vs CSK Head to Head, CSK vs MI IPL 2021, CSK vs MI live, CSK vs MI result, Follow live https://hindi.insidesport.in/

 

 

MI vs CSK Head to Head

No. Year Tournament Venue Winner Margin Player Of The Match
1 2021 2021 IPL Delhi MI 4 Wickets Keiron Pollard – MI – 87(34)
2 2020 2020 IPL Abu Dhabi CSK 5 Wickets Ambati Rayudu-CSK- 71 (48)
3 2020 2020 IPL Sharjah MI 10 Wickets Trent Boult- MI- 4/18
4 2019 2019 IPL Mumbai MI 37 runs Hardik Pandya – MI – 25 (8)
5 2019 2019 IPL Chennai MI 46 runs Rohit Sharma- MI – 67(48)

Editors pick