Cricket
CSK vs MI IPL 2021: CSK के लिए डेब्यू करने को तैयार Robin Uthappa, Faf Du Plessis की ले सकते हैं जगह- follow LIVE Updates

CSK vs MI IPL 2021: CSK के लिए डेब्यू करने को तैयार Robin Uthappa, Faf Du Plessis की ले सकते हैं जगह- follow LIVE Updates

CSK vs MI IPL 2021, CSK vs MI, Robin Uthappa, Faf Du Plessis, Ambati Rayudu, CSK vs MI Live, CSK vs MI live score
CSK vs MI IPL 2021: CSK के लिए डेब्यू करने को तैयार Robin Uthappa, Faf Du Plessis की ले सकते हैं जगह- follow LIVE Updates- महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर फाफ डु प्लेसिस का आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में खेलना संदिग्ध है। कैरेबियन प्रीमियर लीग […]

CSK vs MI IPL 2021: CSK के लिए डेब्यू करने को तैयार Robin Uthappa, Faf Du Plessis की ले सकते हैं जगह- follow LIVE Updates- महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर फाफ डु प्लेसिस का आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में खेलना संदिग्ध है। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) में सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेलते हुए उन्हें कमर में चोट लग गई थी। फॉर्म में चल रहे डुप्लेसिस फाइनल में भी नहीं खेले थे। ऐसे में अब उनकी जगह ओपनिंग कौन करेगा? सीएसके खेमे से आ रही जानकारी के अनुसार, टीम प्रबंधन को अभी भी उम्मीद है कि डु प्लेसिस पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, रॉबिन उथप्पा को सीएसके की ओर से पहला मैच खेलने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। CSK vs MI IPL 2021, CSK vs MI, Robin Uthappa, Faf Du Plessis, Ambati Rayudu, CSK vs MI Live, CSK vs MI live score- follow live updates on hindi.insidesport.in

रॉबिन उथप्पा सीएसके में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। केकेआर के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने इससे पहले केरल और केकेआर के लिए ओपनिंग की है और अगर डु प्लेसिस ठीक नहीं होते हैं तो सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में सही रिप्लेसमेंट होंगे।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 CSK vs MI Head to Head: Chennai Super Kings पर भारी है Mumbai Indians का पलड़ा, रिकॉर्ड जानकर हो जाएंगे हैरान

सीएसके ने आईपीएल 2020 के बाद केकेआर (कोलकाता नाइटराइडर्स) से उथप्पा को ट्रेड किया था। उथप्पा को अभी तक येलो-ब्रिगेड के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। बूढ़े शेर कहे जाने वाले उथप्पा चेन्नई को एक अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। सीमित घरेलू सत्र के दौरान उन्होंने ओपनिंग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। CSK vs MI IPL 2021, CSK vs MI, Robin Uthappa, Faf Du Plessis, Ambati Rayudu, CSK vs MI Live, CSK vs MI live score- follow live updates on hindi.insidesport.in

चेन्नई के लिए कौन कर सकता है ओपनिंग?

  • रॉबिन उथप्पा: आईपीएल 2021 के इंडिया लेग में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके उथप्पा मुंबई के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में सलामी बल्लेबाज के रूप में 2000 से अधिक रन बनाए हैं।
  • अंबाती रायुडू: आईपीएल 2021 फेज-2 में फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में अंबाती रायुडू चेन्नई के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। वह इससे पहले बतौर ओपनर खेल चुके हैं। उन्होंने पहले 7 मैचों में 126 रन बनाए थे। वे इस खाली जगह को भर सकते हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 20 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। उन्होंने 15 मौकों पर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला है और अपने इकलौते शतक सहित 431 रन बनाए हैं।

अगर फाफ डुप्लेसिस नहीं खेलते हैं तो यह निश्चित है कि चेन्नई को दक्षिण अफ्रीकी ओपनर की कमी खलेगी। डुप्लेसिस इस सीजन में 277 रन बनाकर प्रचंड फॉर्म में थे। उन्होंने इस सीजन में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।डुप्लेसिस ने सात मैचों में 64.00 के औसत और 145.45 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 95 रन थे। उनके बल्ले से चार अर्द्धशतक भी निकले हैं। अगर वो फिट नहीं होते हैं तो लगभग यह तय है कि उथप्पा ही गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करेंगे।

ये हो सकती है Chennai Super Kings Playing XI:
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर/लुंगी एंगिडी।

CSK vs MI IPL 2021, CSK vs MI, Robin Uthappa, Faf Du Plessis, Ambati Rayudu, CSK vs MI Live, CSK vs MI live score- follow live updates on hindi.insidesport.in

Editors pick