Cricket
CSK vs KKR: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो, श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मंलिगा की बराबरी की

CSK vs KKR: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो, श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मंलिगा की बराबरी की

CSK vs KKR: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने Dwayne Bravo, Lasith Maliga की बराबरी की highest wicket taker in IPL
CSK vs KKR, highest wicket taker in IPL, Lasith Maliga, Most wickets in IPL: आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मुकाबला शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को केकेआर ने 6 विकेट से अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में […]

CSK vs KKR, highest wicket taker in IPL, Lasith Maliga, Most wickets in IPL: आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मुकाबला शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को केकेआर ने 6 विकेट से अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 9 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। इस मैच में चेन्नई के गेंदबाज ड्वने ब्रावो (Dwayne Bravo) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

ब्रावो ने झटके तीन विकेट
CSK vs KKR, Dwayne Bravo, highest wicket taker in IPL, Lasith Maliga, Most wickets in IPL: आईपीएल के पहले मुकाबले में ब्रावो ने तीन विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो के अलावा श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा के इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट हैं। मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किया हैं, वहीं ब्रावो ने 151 मुकाबलों में 170 विकेट झटक लिए हैं।

ब्रावो के तीन विकेट

  • 6.2 ओवर- विकेट: केकेआर का पहला विकेट गिरा। वेंकटेश अय्यर 16 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटै। ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई।
  • 9.6 ओवर- विकेट: केकेआर का दूसरा विकेट गिरा। नीतिश राणा 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई।
  • 17.3 ओवर- विकेट: केकेआर का चौथा विकेट गिरा। सैम बिलिंग्स 22 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ब्रावो ने सीएसके को एक और सफलता दिलाई।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • लसिथ मलिंगा- 170 विकेट
  • ड्वेन ब्रावो- 170 विकेट
  • अमित मिश्रा- 166 विकेट
  • पीयूष चावला – 157 विकेट
  • हरभजन सिंह- 150 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन- 145 विकेट
  • सुनील नरेन- 143 विकेट
  • भुवनेश्वर कुमार- 142 विकेट
  • युजवेंद्र चहल- 139 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह- 130 विकेट

एमएस धोनी ने जड़ा अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही। टीम ने 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान रवींद्र जडेजा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मिलकर सीएसके की पारी का संभाला और टीम का स्कोर 131 पर पहुंचाया। सीएसके की ओर से ऋतुराज ने 0, डेवोन कॉनवे ने 3, रॉबिन उथप्पा ने 28, अंबाती रायुडू ने 15 और शिवम दुबे ने 3 रन बनाए। वहीं रवींद्र जडेजा 26 और एमएस धोनी 50 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की ओर से उमेश यादव ने 2 और वरुण चक्रवर्ती आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

ड्वेन ब्रावो ने झटके तीन विकेट
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शानदार शुरुआत रही। अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर के बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। रहाणे ने 34 गेंदों पर 44 रन वहीं वेंकटेश ने 16 गेंदों पर 16 रन बनाए। वहीं नीतिश राणा ने 21 और सैम बिलिंग्स ने 20 रन बनाए। शेल्डन जैक्सन 3 और श्रेयस अय्यर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 3 और मिचेल सेंटनर ने 1 विकेट अपने नाम किया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick