एक ही फ्रेंचाइजी के 3 खिलाड़ियों ने किया बड़ा कारनामा, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाली इकलौती टीम

इंडियंन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में भी गुजरात टाइटंस का बोलबाला रहा है। टीम ने पिछला आईपीएल खिताब अपने नाम किया…

एक फ्रेंचाइजी के 3 खिलाड़ियों ने किया बड़ा कारनामा, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाली इकलौती टीम
एक फ्रेंचाइजी के 3 खिलाड़ियों ने किया बड़ा कारनामा, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाली इकलौती टीम

इंडियंन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में भी गुजरात टाइटंस का बोलबाला रहा है। टीम ने पिछला आईपीएल खिताब अपने नाम किया था और इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेेलेगी है। हालांकि फ्रेंचाइजी के सभी खिलाड़ी मिलजुलकर टीम को आगे बड़ा रहे हैं। लेकिन गेंदबाज ने अहम भुमिका निभाई है। वहीं जीटी ने आईपीएल में एक अद्भुत रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। दरअसल, टीम के तीन खिलाड़ियों ने इस कारनामे को अंजाम दिया है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले ही गुजरात टाइटंस के तीन गेंदबाजों ने 20 या उससे ज्यादा विकेट लिए है। हालांसि आईपीएल इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसी एक टीम के तीन गेंदबाजों ने 20 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इंडियंन प्रीमियर लीग के 16 सीजन में ऐसा पहली बार देखने को मिला है। वहीं इस साल टीम के गेंदबाजी यूनिट ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के लिए किसी एक सीजन में तीन गेंदबाजों ने 20 या उससे ज्यादा विकेट लिए विकेट चटकाए हैं।

आईपीएल में हुआ ऐसा पहली बार

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में गुजरात के स्टार पेसर मोहम्मद शमी हैं और उसके बाद जीटी के स्टार स्पिनर राशिद खान का नाम है। वहीं मोहित शर्मा ने ऊभी 24 विकेट अपने किए हैं। वहीं शमी और राशिद इस सीजन पर्पल कैप होल्डर बनने के प्रबल दावेदार भी हैं। वहीं गुजरात के लिए 20 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में शमी, राशिद और मोहित तीनों गेंदबाजों का नाम है, जो आईपीएल में पहली बार हुआ है कि किसी एक टीम से तीन गेंदबाजों ने ऐसा किया हो।

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी ने 28 विकेट लिए है और इस समय पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं। वहीं इस लिस्ट में राशिद खान है उन्होंने 27 विकेट लिए है। वहीं मोहित शर्मा ने 20 विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ जीटी के तीन गेंदबाजों ने किसी एक सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। वहीं आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है और टीम ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करे।

Share This: