Cricket
CSK beat DC Highlights: दिल्ली पर चेन्नई की बड़ी जीत, डेव्हन कॉनवे बने जीत के हीरो, देखें मैच में क्या कुछ हुआ

CSK beat DC Highlights: दिल्ली पर चेन्नई की बड़ी जीत, डेव्हन कॉनवे बने जीत के हीरो, देखें मैच में क्या कुछ हुआ

CSK beat DC Highlights: 117 रनों पर सिमटी दिल्ली कैपिटल्स, 91 रनों से चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मुकाबला
CSK beat DC Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला चल रहा है। डबल हेडर का ये दूसरा मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dy Patil Stadium) में हो रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी दी थी। दिल्ली को जीत के लिए 209 रन बनाने […]

CSK beat DC Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला चल रहा है। डबल हेडर का ये दूसरा मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dy Patil Stadium) में हो रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी दी थी। दिल्ली को जीत के लिए 209 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 117 रनों पर सिमट गई।

  • नतीजा – चेन्नई सुपर किंग्स ने 91 रनों से मैच जीता।
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – डेव्हन कॉनवे ने 49 गेंदों में 87 रन बनाए।

DC – 117/ All Out (17.4 Over) – दिल्ली की पारी

एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। केएस भरत और डेविड वार्नर के रूप में दिल्ली को पॉवरप्ले में ही 2 बड़े झटके लग गए थे। भरत 8 और वार्नर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

मिचेल मार्श ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की, लेकिन इस पार्टनरशिप के टूटते ही दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम बिखर गई। मिचेल मार्श ने 20 गेंदों में 25 और पंत ने 11 गेंदों में 21 रन बनाए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद शार्दुल ठाकुर को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स का कोई बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। शार्दुल ठाकुर ने 19 गेंदों में 24 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स 91 रनों से इस मुकाबले को हार गई।

चेन्नई की गेंदबाजी – चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी भी बल्लेबाजी जैसी धांसू रही। मोईन अली ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 13 रन दिए। मुकेश चौधरी ने 3 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए।

सिमरनजीत सिंह ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। महेश दिक्षाणा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। ड्वेन ब्रावो ने 2.4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

CSK – 208/6 (20 Over) – चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत की ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कोनवे ने, और आते ही धमाकेदार अंदाज में बड़े शॉट्स लगाए। दिल्ली को अपना पहला विकेट मिला 11वें ओवर में।

ऋतुराज गायकवाड़ 41 रन बनाकर नॉर्खिया की गेंद पर कैच आउट हुए। आउट होने से पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने ड्वेन कोनवे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े।

ऋतुराज गायकवाड़ और डेव्हन कॉनवे ने मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत की, दोनों ने पॉवरप्ले में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और शुरूआती 6 ओवरों में मिलकर 57 रन बनाए।

ड्वेन कोनवे ने शानदार पारी खेली, और अपना अर्धशतक जड़ा। हालांकि वह अपने शतक से 13 रन दूर रह गए। खलील अहमद ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें कैच आउट कराया। कोनवे ने 49 गेंदों में 87 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 7 चौके जड़े।

शिवम् दुबे शुरुआत में मिले जीवनदार का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने महत्वपूर्ण पारी खेली। दुबे ने 19 गेंदों में 32 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके लगाए।

मोईन अली, रोबिन उथप्पा लगातार 2 गेंदों में आउट हुए। दोनों कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन कप्तान एमएस धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की। एमएस धोनी ने 8 गेंदों में 21 रन बनाए। इस पारी में धोनी ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया।

CSK beat DC Highlights : दोनों टीमों की विकेट हाइलाइट्स

DC WICKETS

10th Wicket – खलील अहमद (0)- 18वें ओवर की अगली ही गेंद पर खलील को बोल्ड कर ड्वेन ब्रावो ने दिल्ली की पारी का आखिरी विकेट लिया.

9th Wicket – शार्दुल ठाकुर (24)- 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने विकेट के पीछे शार्दुल को कैच आउट कराया.

8th Wicket – कुलदीप यादव (5) – सिमरनजीत सिंह द्वारा डाले गए 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव बड़ा शॉट खेलने गए. रोबिन उथप्पा के लिए आसान सा कैच

7th Wicket रोवमेन पॉवेल (3) – मुकेश चौधरी ने 11वें ओवर में पांचवी गेंद पर पॉवेल को विकेट के पीछे कैच आउट कराया.

6th Wicket – अक्षर पटेल (1) – 11 वें ओवर में मुकेश चौधरी ने अक्षर पटेल को शानदार गेंद पर बोल्ड किया.

5th Wicket – रिपेल पटेल (6) – 10वें ओवर की चौथी गेंद पर रिपेल पटेल कोनवे के हाथों कैच आउट हुए.

4th Wicket ऋषभ पंत (21) – 10वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत बोल्ड हुए.

3rd Wicket – मिचेल मार्श (25) – आठवें ओवर में मोईन अली की गेंद में ऋतुराज गायकवाड़ को कैच दे बैठे मिचेल मार्श.

2nd Wicket- डेविड वार्नर (19) – महीश दिक्षाणा द्वारा डाली गई पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर वार्नर एलबीडबल्यू आउट हुए.

1st Wicket – केएस भरत (8) – सिमरनजीत सिंह की गेंद पर भरत स्लिप में खड़े मोईन अली के हाथों कैच आउट हुए.

CSK WICKETS

6th Wicket – रोबिन उथप्पा (0) – एनरिक नॉर्खिया ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर रोबिन का विकेट लिया. रोबिन भी कैच आउट हुए.

5th Wicket- मोईन अली (9) – एनरिक नॉर्खिया द्वारा डाले गए आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली बड़ा शॉट खेलने गए और वार्नर को कैच दे बैठे.

4th Wicket – अम्बाती रायुडू (5) – खलील अहमद ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर अम्बाती रायुडू को आउट किया.

3rd Wicket – शिवम् दुबे (32) – मिचेल मार्श ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर शिवम् दुबे को आउट किया. दुबे बड़ा शॉट मारते हुए बॉउंड्री पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट हुए.

2nd Wicket – ड्वेन कोनवे (87) – ओपनर ड्वेन कोनवे अपने शतक से चूके, वह खलील अहमद की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए.

1st Wicket ऋतुराज गायकवाड़ (41)

टॉस – दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, शिवम् दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: डेविड वार्नर, केएस भरत, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, रोवमेन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपेल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद

4:8 pm IST – मैच से पहले खबर आई कि दिल्ली कैपिटल्स के नेट गेंदबाज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, और सभी खिलाड़ियों को आइसोलेशन में जाना पड़ा. अब एक अच्छी खबर आई है कि लेटेस्ट कोरोना टेस्ट में सभी खिलाड़ी नेगेटिव आए हैं. यानी आज सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच अपने तय शेड्यूल पर होगा.

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals : मैच शेड्यूल

  • मैच नंबर – 55
  • तारीख – 8 मई 2022
  • समय – 7:30 pm बजे से शुरू
  • स्थान – डीवाई पाटिल स्टेडियम

CSK vs DC – दोनों टीमों का अभी तक सफर

दिल्ली कैपिटल्स – टीम के लिए जीत अभी लगातार नहीं आ रही है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इस टीम को एक मैच में जीत मिलती है तो दूसरे में हार। पिछले मैच में टीम को जीत हासिल हुई थी। दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 10 मैचों में 5 बार जीत हासिल की है, जबकि 5 मैच हारे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स – जडेजा की कप्तानी में खेलते हुई टीम को अपने बुरे दौरे से गुजरना पड़ा। अब कप्तान एमएस धोनी के हाथों में वापस आ गई है, लेकिन टीम का प्लेऑफ में जगह बना पाना बहुत मुश्किल या यूं कहें ना के बराबर है। सीएसके ने 10 मैच खेले हैं, जिसमे से 7 मैच हारे हैं और सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की है।

Dy Patil Stadium Pitch Report : इस सीजन अभी तक डीवाई पाटिल स्टेडियम में 15 मैच खेले जा चुके हैं। टॉस की बात करें तो यहां पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प होगा, यहां लक्ष्य का पीछा करना सही होगा। दूसरी पारी में ओस असर डालेगी, और बल्लेबाजी आसान होगी। पिच में गेंदबाजों के लिए भी मदद होगी, यहां गेंद स्पिन होगी।

CSK vs DC Head to Head

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स इससे पहले 26 बार आमने सामने हुई। 16 बार सीएसके ने जीत दर्ज की, जबकि 10 बार दिल्ली ने बाजी मारी। हालांकि ये टीम नहीं है, और यहां दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

IPL 2022, CSK vs DC Live Streaming Details: लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा

  • Star Sports 1
  • Star Sports 1HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2HD
  • Star Sports Hindi
  • Star Sports Hindi 1HD
  • Star Sports Select 1
  • Star Sports Select 1HD
  • Star Sports Star Gold
  • Star Sports Gold HD

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick