वीडियो: Ishan Kishan vs Trent Boult के बीच हुआ ‘Cross the Bottle’ चैलेंज, देखिए किसने मारी बाजी
वीडियो: Ishan Kishan vs Trent Boult के बीच हुआ ‘Cross the Bottle’ चैलेंज, देखिए किसने मारी बाजी- IPL 2021 के स्थगित होने…

वीडियो: Ishan Kishan vs Trent Boult के बीच हुआ ‘Cross the Bottle’ चैलेंज, देखिए किसने मारी बाजी- IPL 2021 के स्थगित होने के बाद भी टीम फ्रेंचाइजीज क्रिकेट का मनोरंजन बनाए रखे हुए रखना चाहती है और इसीलिए आए दिन वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपनी टीम के वीडियोज डालते रहते हैं.
गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) अपने टीम चैनल एमआई टीवी (MI TV) पर लगातार ऐसे वीडियोज पोस्ट किया करता है जिसमें प्रैक्टिस या नेट सेशन के दौरान उनके खिलाड़ी मजे के साथ अपना अनुभव साझा करते हैं. मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो भी काफी मजेदार है.
एमआई टीम के दो वेपन युवा बल्लेबाज इशान किशन और कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस वीडियो में मैच से पहले ‘Cross the Bottle’ चैलेंज खेलते नजर आ रहे हैं.
Ishan Kishan ? Trent Boult…with a twist ?⚔️
? Watch to know who wins the ‘Cross The Bottle’ challenge! ?#OneFamily #MumbaiIndians #KhelTakaTak @ishankishan51 @trent_boult @MXTakaTak MI TV pic.twitter.com/GFyV8RVKsS
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 15, 2021
मुंबई इंडियंस ने 2019 में खिताब जीतने के बाद 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण यूएई में खेले गए टूर्नामेंट में भी ट्रॉफी अपने नाम की थी. सूर्यकुमार यादव के साथ इस सीजन ईशान किशन एमआई के नए मैच विनर के तौर पर उभरे थे.
वहीं फरवरी 2017 में, ट्रेंट बोल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के लिए 5 करोड़ में खरीदा था. वह आईपीएल में 2018 से 2019 तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेले. आईपीएल के 13वें सीजन से पहले बोल्ट का दिल्ली से मुंबई इंडियंस ट्रांसफर हो गया. जिसके बाद उन्होंने मुंबई को 2020 का आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि आईपीएल 2021 में ट्रेंट बोल्ट 7 मैचों में 8 विकेट की चटका पाए थे.
ये भी पढ़ें – IPL 2021: आईपीएल में इस टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं सुनील गावस्कर,कहा नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरी थी टीम