मैनचेस्टर यूनाइटेड ने Jasprit Bumrah को दी स्पेशल जर्सी, पत्नी संजना के साथ स्टेडियम पहुंचे थे बुमराह! Photos
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने Jasprit Bumrah को दी स्पेशल जर्सी, पत्नी संजना के साथ स्टेडियम पहुंचे थे बुमराह!- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह…

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने Jasprit Bumrah को दी स्पेशल जर्सी, पत्नी संजना के साथ स्टेडियम पहुंचे थे बुमराह!- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना (Sanjana Ganesan) के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड (मैनचेस्टर) पहुंचे थे, जिसकी जानकारी क्लब (Manchester United) ने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर दी। जसप्रीत बुमराह को क्लब ने स्पेशल जर्सी भी गिफ्ट दी, जो 93 नंबर की थी। जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे थे, उनकी टीम टॉप 4 में जगह नहीं बना सकी थी। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) भी मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब में शामिल हुए थे, जो क्लब के साथ उनका दूसरा अनुबंध है।
पत्नी के साथ पहुंचे थे जसप्रीत बुमराह
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के आलावा फुटबॉल का भी शौक रखते हैं। बुमराह (Jasprit Bumrah) हाल ही में इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी यूरो मैच देखने पत्नी (Sanjana Ganesan) के साथ स्टेडियम पहुंचे थे। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बुमराह की फोटो शेयर करते हुए लिखा – ओल्ड ट्रैफर्ड में आपका आना शानदार रहा।
यह भी पढ़ें – Ben Stokes ने शुरू की बल्लेबाजी, पहली गेंद पर हुआ मजेदार वाकया, Watch Video
?? A special visit to Old Trafford for @BCCI star @JaspritBumrah93! ???#MUFC pic.twitter.com/MRz3UGvnUN
— Manchester United (@ManUtd) October 14, 2021
जसप्रीत बुमरान ने भी मेहमान नवाजी के लिए क्लब का धन्यवाद करते हुए लिखा – थिएटर ऑफ ड्रीम्स (ओल्ड ट्रैफोर्ड) में बिताई ये शाम शानदार थी।
Thank you for your hospitality, @ManUtd! It was a great afternoon at the Theatre of Dreams ⚽️ https://t.co/saMp7tuSK3
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) October 14, 2021