Cricket
Cricketers with Mental Health Problems: क्रिकेटर्स क्यों होते हैं मानसिक तनाव का शिकार, अब तक किन क्रिकेटर्स इसी वजह से छोड़ा क्रिकेट

Cricketers with Mental Health Problems: क्रिकेटर्स क्यों होते हैं मानसिक तनाव का शिकार, अब तक किन क्रिकेटर्स इसी वजह से छोड़ा क्रिकेट

Cricketers with Mental Health Problems: क्रिकेटर्स क्यों होते हैं मानसिक तनाव का शिकार, अब तक किन क्रिकेटर्स इसी वजह से छोड़ा क्रिकेट
Cricketers with Mental Health Problems: क्रिकेटर्स क्यों होते हैं मानसिक तनाव का शिकार, अब तक किन क्रिकेटर्स इसी वजह से छोड़ा क्रिकेट: ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। बेन स्टोक्स ने मानसिक परेशानी के चलते क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का निर्णय लेते […]

Cricketers with Mental Health Problems: क्रिकेटर्स क्यों होते हैं मानसिक तनाव का शिकार, अब तक किन क्रिकेटर्स इसी वजह से छोड़ा क्रिकेट: ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। बेन स्टोक्स ने मानसिक परेशानी के चलते क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का निर्णय लेते हुए भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India vs England Test 2021) से अपना नाम वापिस ले लिया। मानसिक तनाव को एक ऐसी बिमारी कहा जा सकता है, जो बाहर से दिखती नहीं लेकिन अंदर ही अंदर ये नासूर बनती जाती है। पिछले कई समय से हमने क्रिकेट में अधिक देखा है कि प्लेयर्स मेंटल हेल्थ का हवाला देकर क्रिकेट सीरीज से अपना नाम वापिस लेते हैं। बेन स्टोक्स मेंटल इशू के कारण क्रिकेट से दूरी बनाने वाले पहले क्रिकेटर नहीं है, और ना ही आखिरी क्रिकेटर होंगे। चलिए आपको बताते हैं कि क्रिकेट इतिहास में वो कौन से प्लेयर रहे हैं, जिन्होंने मानसिक तनाव के कारण टूर्नामेंट/सीरीज आदि से अपना नाम वापिस लिया हो।

क्रिकेटर्स मानसिक तनाव का शिकार क्यों होते हैं ? इसपर कुछ स्पष्ट तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन आज सपोर्ट स्टाफ ना सिर्फ क्रिकेटर्स की आउटडोर एक्टिविटी पर ध्यान देते हैं बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाने पर जोर देते हैं।

Will Pucovski

ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर Will Pucovski उन क्रिकेटर्स में शामिल है, जिन्हे मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझना पड़ा। 2018 में जब Will Pucovski 20 वर्ष के थे, उस समय उन्होंने अचानक फैसला लिया कि वह क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं। इसके पीछे का कारण उन्होंने मानसिक तनाव को बताया। इसके बाद 2019 में उन्होंने टीम में वापसी की जरूर, लेकिन सीरीज बीच में ही छोड़कर उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ ठीक करने पर कार्य करना शुरू किया।

यह भी पढ़ें – IND vs ENG Test Series: Ben Stokes ने अचानक लिया बड़ा फैसला, किसी भी टीम के लिए नहीं खेलेंगे क्रिकेट

Cricketers with Mental Health Problems

Jonathan Trott

जोनाथन ट्रॉट ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्हे मानसिक तनाव की समस्या तब हुई जब वह क्रिकेट में अपने अच्छा कर रहे थे। वह इंग्लैंड के लिए अपनी जगह मजबूत बना रहे थे, हालांकि वह कुछ मुद्दों पर परेशानी झेल रहे थे। 2013 में एशेज टीम का हिस्सा होने के बाद भी उन्होंने अचानक से क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया। इसका कारण क्रिकेटर ने लंबे समय से तनाव को बताया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास के बाद काउंटी क्रिकेट जरूर खेला, लेकिन यहां से भी इसी समस्या के चलते उन्हें दूर होना पड़ा।

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेंन मैक्सवेल ने मानसिक तनाव के कारण 2019 में क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था। उस दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मानसिक तनाव को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी। हालांकि उन्होंने कुछ महीनों बाद धमाकेदार वापसी की, वह बीबीएल सीजन उनके लिए शानदार रहा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने ग्लेंन मैक्सवेल की तारीफ की, क्योंकि उन्होंने अपने मानसिक तनाव पर खुलकर चर्चा की और टीम के सामने इसे रखा।

Sarah Taylor

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर को भी यही समस्या हुई थी। सारा टेलर ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। बाद में टेलर ने खुलासा करते हुए बताया कि वह काफी समय से मानसिक तनाव से जूझ रही थी। सारा टेलर इंग्लैंड की ही नहीं, बल्कि दुनिया की बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार थी।

Editors pick