Cricket
cricketers in movies: जडेजा, युवराज से लेकर गावस्कर, फिल्मों में काम कर चुके हैं ये भारतीय क्रिकेटर

cricketers in movies: जडेजा, युवराज से लेकर गावस्कर, फिल्मों में काम कर चुके हैं ये भारतीय क्रिकेटर

cricketers in movies: Ajay Jadeja, Yuvraj Singh से लेकर Sunil Gavaskar, फिल्मों में काम कर चुके हैं ये भारतीय क्रिकेटर, Indian cricketers
cricketers in movies-Indian cricketers in movies: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत ही पुराना है। क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस के रिश्तों के चर्चे अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। वहीं कई कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो फिल्मी दुनिया में भी अपना कदम रख चुके हैं। टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बॉलीवुड समेत कई […]

cricketers in movies-Indian cricketers in movies: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत ही पुराना है। क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस के रिश्तों के चर्चे अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। वहीं कई कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो फिल्मी दुनिया में भी अपना कदम रख चुके हैं। टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बॉलीवुड समेत कई क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले खिलाड़ियों के बारे में… खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

हरभजन सिंह (harbhajan singh)
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह फिल्मी पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने अक्षय कुमार के को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘भज्जी इन प्रॉब्लम’ में अभिनय किया है। भज्जी ने अपने करियर में 417 टेस्ट, 269 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी 235 विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup, Afg vs NZ: अफगानिस्तान की जीत के लिए भारत कर रहा है दुआ! देखिए सोशल मीडिया पर शेयर Funny Memes

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह ने कई पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है। योगराज की एक फिल्म में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी नजर आ चुके हैं। युवराज ने मात्र 11 साल की उम्र में अभिनय किया था। ताबड़तोड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने टेस्ट में 1900, वनडे में 8701 और टी20 इंटरनेशनल में 1177 रन बनाए हैं।

अनिल कुंबले (anil kumble)
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय टीम के दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले भी फिल्मी दुनिया में हाथ आजमा चुके हैं। वह अनुपम खेर और मंदिरा बेदी अभिनीत फिल्म ‘मीराबाई नॉट आउट’ में नजर आ चुके हैं। अनिल कुंबले ने टेस्ट में 619, वनडे में 337 और टी20 में 57 विकेट अपने नाम किए हैं।

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी एक मराठी फिल्म में अभिनय किया है। इस मूवी का नाम ‘सावली प्रेमाची’ था। गावस्कर (Sunil Gavaskar) नसीरुद्दीन शाह अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘मालामाल’ में भी बतौर मेहमान कलाकार के रूप में नजर आए थे। गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 10122, वनडे में 3092 रन बनाए हैं।

अजय जडेजा (Ajay Jadeja)
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने भी फिल्मों में अभिनय किया है। वह खेल और पल-पल दिल के साथ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी आए थे। जडेजा (Ajay Jadeja) ने टेस्ट क्रिकेट में 576, वनडे में 5359 रन बनाए हैं।

विनोद कांबली (vinod kambli)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी विनोद कांबली ने भी अभिनय में हाथ आजमाया है। वह संजय दत्त और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘अनर्थ’ में काम कर चुके हैं।

संदीप पाटिल (sandeep patil)
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर संदीप पाटिल ने भी बड़े पर्दे पर काम किया है। पाटिल ने फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के साथ ‘कभी अजनबी थे’ फिल्म में काम किया था।

सैयद किरमानी (syed kirmani)
कपिल देव की कप्तानी में 1983 में विश्व कप विजेता टीम के सदस्य सैयद किरमानी भी साल 1985 में आई फिल्म अजनबी में नजर आए थे।

Also Read: ENG vs SA Live: South Africa skipper Temba Bavuma eyes semifinals spot with Australia win, not focused on net run rate

सलीम दुर्रानी (salim durani)
1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटरोने वाले ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी ने परवीन बॉबी अभिनीत ‘चरित्र’ फिल्म में काम किया था।

सलिल अंकोला (salil ankola)
cricketers in movies-Indian cricketers in movies:  सचिन तेंदुलकर के साथ ही साल 1989 में सलिल अंकोला ने भी टेस्ट मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अंकोला संजय दत्त अभिनीत कुरुक्षेत्र, पिता और चुरा लिया है तुमने जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick