Cricket
बार्सिलोना में बनने जा रहा है Cricket Stadium, महिलाओं के प्रयासों से 14 लाख डॉलर खर्च पर बनेगा स्टेडियम

बार्सिलोना में बनने जा रहा है Cricket Stadium, महिलाओं के प्रयासों से 14 लाख डॉलर खर्च पर बनेगा स्टेडियम

बार्सिलोना में बनने जा रहा है Cricket Stadium, महिलाओं के प्रयासों से 14 लाख डॉलर खर्च पर बनेगा स्टेडियम
बार्सिलोना में बनने जा रहा है Cricket Stadium, महिलाओं के प्रयासों से 14 लाख डॉलर खर्च पर बनेगा स्टेडियम: बार्सिलोना का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में आता है मेस्सी और फुटबॉल. बार्सिलोना में फुटबॉल खेल काफी मशहूर है। अब इस शहर में एक क्रिकेट स्टेडियम में बनेगा, जिसके लिए यहां रह रही पाकिस्तान […]

बार्सिलोना में बनने जा रहा है Cricket Stadium, महिलाओं के प्रयासों से 14 लाख डॉलर खर्च पर बनेगा स्टेडियम: बार्सिलोना का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में आता है मेस्सी और फुटबॉल. बार्सिलोना में फुटबॉल खेल काफी मशहूर है। अब इस शहर में एक क्रिकेट स्टेडियम में बनेगा, जिसके लिए यहां रह रही पाकिस्तान और भारत की अप्रवासी महिलाओं को श्रेय जाता है। दरअसल बार्सिलोना में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए वोटिंग में महिला टीम ने जन समर्थन जुटाया, और इसी का नतीजा है कि यहां क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा।

बार्सीलोना शहर प्रशासन ने पिछले महीने नागरिकों से रायशुमारी कराई थी। वे नयी सुविधाओं और सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाने पर 35 मिलियन डॉलर खर्च करना चाहते हैं। क्रिकेट मैदान को 184 प्रस्तावों में से सबसे ज्यादा वोट मिले । इस पर करीब 14 लाख डॉलर खर्च किये जायेंगे। स्पेन के लिये क्रिकेट नया है और इस मुहिम का श्रेय युवा महिलाओं को जाता है जिनमें अधिकांश भारत ओर पाकिस्तान से आई अप्रवासी हैं जो बार्सीलोना के उपनगरों में रहतीं हैं।

यह भी पढ़ें – ENG vs PAK 1st T20 Live Streaming: भारत में कब और कहां देखें इंग्लैंड पाकिस्तान T20 मैच Live, मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव मैच

पीटीआई रिपोर्ट में 18 वर्ष की छात्रा नादिया मुस्तफा के हवाले से लिखा- यह सपना सच होने जैसा है। हमने कई हफ्तों मेहनत करके लोगों को इसके पक्ष में मतदान के लिये तैयार किया। अब बार्सीलोना में पहला क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। बार्सीलोना में काफी संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी रहते है। यहां करीब 400 क्रिकेटर हैं जबकि 25 महिला और पुरूष टीमें हैं।

Editors pick