Cricket
Cricket New Rules: मांकड़ को मिलेगा रन आउट का दर्जा, लार के इस्तेमाल पर भी बैन, 1 अक्टूबर से बदलेंगे क्रिकेट के ये नियम, जानिए सभी नियमों की डिटेल जानकारी-Check OUT

Cricket New Rules: मांकड़ को मिलेगा रन आउट का दर्जा, लार के इस्तेमाल पर भी बैन, 1 अक्टूबर से बदलेंगे क्रिकेट के ये नियम, जानिए सभी नियमों की डिटेल जानकारी-Check OUT

Cricket New Rules: मांकड़ को मिलेगा रन आउट का दर्जा, लार के इस्तेमाल पर भी बैन, ICC ने नए नियमों पर लगाई मोहर, जानिए सभी नियमों की डिटेल जानकारी-Check OUT
Cricket New Rules: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को खेल नियमों (ICC Cricket Rules) में कई बदलाव पर मोहर लगा दी हैं। सबसे बड़ा बदलाव विवादास्पद ‘मांकड़’ (Mankad Rules) नियम है। अब से यह वैध होगा और इस रन आउट का दर्जा दिया जाएगा। दूसरा बदलाव गेंद पर लार के इस्तेमाल को लेकर किया […]

Cricket New Rules: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को खेल नियमों (ICC Cricket Rules) में कई बदलाव पर मोहर लगा दी हैं। सबसे बड़ा बदलाव विवादास्पद ‘मांकड़’ (Mankad Rules) नियम है। अब से यह वैध होगा और इस रन आउट का दर्जा दिया जाएगा। दूसरा बदलाव गेंद पर लार के इस्तेमाल को लेकर किया गया है, जिसे अब स्थायी रूप दे दिया गया। ये बदलाव 1 अक्टूबर से लागू होंगे। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

इसका मतलब यह भी है कि नए बदलाव ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल किए जाएंगे। आइये आपको बताते हैं कि किन नियमों में बदलाव किए गए हैं।

Cricket New Rules: मांकड़ को मिलेगा रन आउट का दर्जा, लार के इस्तेमाल पर भी बैन, ICC ने नए नियमों पर लगाई मोहर, जानिए सभी नियमों की डिटेल जानकारी-Check OUT

कैच आउट होने पर नए बल्लेबाज के लिए बदले नियम
जब कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है, तो नया बल्लेबाज स्ट्राइकर के छोर पर आएगा, भले ही बल्लेबाज कैच लेने से पहले आधी पिच पार हो गया हो या नहीं। पहले आधी पिच को पार करने के बाद आने वाले बल्लेबाज को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर जाना होता था।

मांकड़ आउट को रन आउट का दर्जा
नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने के नियम में प्रावधान किया गया है. इसे अनुचित से रन आउट के नियम में बदल दिया गया है। जैसा आईपीएल में अश्विन और जोस बटलर के बीच हुआ था। इस पर सभी की अलग अलग राय थी, लेकिन अब नियम के तहत ये पूरी तरह मान्य होगा।

गेंद को चमकने के लिए लार का इस्तेमाल प्रतिबंध
गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल से अधिक समय से गेंद पर लार का इस्तेमाल कोविद की वजह से निषेध रहा लेकिन अब इसे स्थायी करने का फैसला लिया गया है।

नए बल्लेबाज को क्रीज पर आने का समय
एक आने वाले बल्लेबाज को अब टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में दो मिनट के भीतर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार रहना होगा, जबकि टी20ई में नब्बे सेकंड की मौजूदा सीमा को अभी नहीं बदला गया है।

डेड बॉल नियम में बदलाव
गेंदबाज के गेंदबाजी करने के दौरान कोई भी फील्डर अनुचित और जानबूझकर गलत मूवमेंट करता है तो अब इसके चलते डेड बॉल के साथ बल्लेबाजी टीम को पांच पेनल्टी रन मिलेंगे। पहले इस तरह की स्थिति में अंपायर इसे केवल डेड बॉल घोषित करते थे।

गेंदबाज द्वारा रन आउट
अगर कोई गेंदबाज डिलीवरी स्ट्राइड में आने से पहले स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज को रनआउट करने की कोशिश करता है। तब यह डेड बॉल घोषित कर दी जाएगी, ऐसा बहुत कम होता है इसलिए इसे पहले नो बॉल माना जाता था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick