Cricket
Australia Cricket Child Sexual Abuse: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने बाल यौन शोषण मामले में मांगी माफी, कहा- “बोर्ड पीड़ितों की करेगा मदद”- Check Out

Australia Cricket Child Sexual Abuse: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने बाल यौन शोषण मामले में मांगी माफी, कहा- “बोर्ड पीड़ितों की करेगा मदद”- Check Out

Australia Cricket Child Sexual Abuse: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने बाल यौन शोषण मामले में मांगी माफी, कहा- “बोर्ड पीड़ितों की सहायता के लिए करेगा मदद”- Check Out
Australia Cricket Child Sexual Abuse: सोमवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (Australia Cricket Board) ने खेल के भीतर चल रहे बाल शोषण (Child Sexual Abuse) में बचे लोगों से माफी मांगी है। इस दौरान बोर्ड ने कहा कि वो पीड़ितों की इस मामले में हर संभव मदद करेंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के चेयरमेन डॉ लछलन […]

Australia Cricket Child Sexual Abuse: सोमवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (Australia Cricket Board) ने खेल के भीतर चल रहे बाल शोषण (Child Sexual Abuse) में बचे लोगों से माफी मांगी है। इस दौरान बोर्ड ने कहा कि वो पीड़ितों की इस मामले में हर संभव मदद करेंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के चेयरमेन डॉ लछलन हेंडरसन ( Lachlan Henderson) एक ने बयान देते हुए कहा कि ये एक भयावह मुद्दा है। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए

बता दें कि, जेमी मिशेल नाम के एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 क्रिकेटर ने इस साल की शुरुआत में आरोप लगाते हुए कहा था कि 1985 में श्रीलंका दौरे के दौरान टीम के अधिकारियों द्वारा उनका यौन शोषण किया गया था। वहीं क्रिकेट निकाय भी अपनी अगली बोर्ड मीटिंग में इस मुद्दे को लेकर चर्चा करेगा। वहीं इस दौरान बोर्ड लगातार राज्यों और क्षेत्रों को राष्ट्रीय निवारण योजना पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: ‘उनकी बातों पर भरोसा न करें…’ टीम में जगह ना मिलने पर पृथ्वी शॉ ने चयनकर्ताओं पर साधा निशाना-Check OUT

हेंडरसन ने इस पूरे मामले पर कहा, “जो हुआ उसे हम बदल नहीं सकते लेकिन पीड़ितों की सहायता के लिए हमें वह करना चाहिए जो हम कर सकते हैं। सीए की ओर से मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में शामिल होने के दौरान यौन शोषण का सामना करने वाले हर व्यक्ति से माफी मांगना चाहता हूं।” साथ ही हेंडरसन ने आगे कहा, “हम सबी राज्यों और क्षेत्रों को राष्ट्रीय निवारण योजना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। साथ ही इससे निपटने के लिए हम इसके लिए अन्य तरीके खोज रहा है जो पीड़ितों की मदद कर सके। जबकि अब हमारे पास बाल सुरक्षा के बारे में नीतियों और प्रक्रियाओं का एक कठोर सेट है, हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि हम किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं जिसने पिछले दुर्व्यवहार का अनुभव किया है।”

बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी संसद में अपने संबोधन के दौरान बाल यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने इस दौरान माना कि सरकार दशकों तक अंजाम दिए गए इस तरह के कुकर्म और अपराधों को रोकने में नाकाम रही है। उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि ये ऑस्ट्रेलियाइयों ने ही ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ किया है, दुश्मन हमारे बीच ही है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick