Cricket
CPL 2021 Final में पहुंची St Lucia Kings टीम, David Wiese के ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन को किया बाहर

CPL 2021 Final में पहुंची St Lucia Kings टीम, David Wiese के ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन को किया बाहर

CPL 2021 Final में पहुंची St Lucia Kings टीम, कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन बाहर
CPL 2021 Final में पहुंची St Lucia Kings टीम, David Wiese के ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन को किया बाहर- सीपीएल 2021 के पहले सेमीफाइनल में Trinbago Knight Riders बनाम St Lucia Kings टीम आमने सामने थी। आंद्रे फ्लेचर की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए त्रिनबागो […]

CPL 2021 Final में पहुंची St Lucia Kings टीम, David Wiese के ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन को किया बाहर- सीपीएल 2021 के पहले सेमीफाइनल में Trinbago Knight Riders बनाम St Lucia Kings टीम आमने सामने थी। आंद्रे फ्लेचर की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लगातार दूसरे खिताब जीतने के सपने को खत्म कर दिया। वहीं संग लुसिया किंग्स टीम सीपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। फाफ डुप्लेसिस की गैरमौजूदगी में खेलने उतरी सेंट लूसिया टीम के बल्लेबाज Mark Deyal और गेंदबाज David Wiese ने अहम रोल निभाया। डेविड को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

CPL 2021: Trinbago Knight Riders Vs St Lucia Kings- क्या रहा मैच का हाल

आंद्रे फ्लेचर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था। सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और पहले ही ओवर में Rahkeem Cornwall का विकेट गवां दिया। हालांकि तीसरे नंबर पर आए Mark Deyal ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में 78 रन बनाए. इस पारी में Deyal ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। अंत में David Wiese ने 34 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम 200 के पार पहुंच गई।

जीत के लिए त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 206 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में टीम 184 पर ऑलआउट हो गई। David Wiese ने नारायण, मुनरो और पोलार्ड जैसे खतरनाक बल्लेबाजों समेत 5 विकेट चटकाए। इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।

CPL 2021 Final में पहुंची सेंट लूसिया किंग्स, पिछले साल का लिया बदला!

सीपीएल 2021 की डिफेंडिंग चैंपियन टीकेआर (Trinbago Knight Riders) ने पिछले साल सेंट लूसिया को हराकर ही खिताब जीता था। इस वर्ष टीम ने बदला लेते हुए कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीकेआर को बाहर कर दिया। टीम चाहेगी कि सीपीएल के खिताबी मुकाबले में उनके साथ फाफ डुप्लेसिस टीम में वापसी करे।

यह भी पढ़ें – कुलदीप यादव ने KKR के कप्तान Eoin Morgan पर अनदेखी का लगाया आरोप, विदेशी कप्तान होने के बताए नुकसान

CPL 2021 Final Schedule St Lucia Kings VS TBA (दूसरे सेमीफाइनल की विजेता)

सीपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला सेंट लूसिया टीम और दूसरे सेमीफाइनल विजेता टीम के बीच खेला जाएगा। सीपीएल का खिताबी मुकाबला 15 सितंबर को रात 7:30 (भारतीय समयनुसार) बजे शुरू होगा।

Editors pick