COVID-19 crisis: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार को स्टेडियम के उपयोग का प्रस्ताव दिया

COVID-19 crisis: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार को स्टेडियम के उपयोग का प्रस्ताव दिया-…

COVID-19 crisis: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार को स्टेडियम के उपयोग का प्रस्ताव दिया
COVID-19 crisis: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार को स्टेडियम के उपयोग का प्रस्ताव दिया

COVID-19 crisis: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार को स्टेडियम के उपयोग का प्रस्ताव दिया- दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर अरुण जेटली स्टेडियम के परिसर को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर टीकाकरण स्थल के रूप में इस्तेमाल करने की पेशकश की है.

ये भी पढ़ें- ‘वह हमें युवा कीरोन पोलार्ड की याद दिलाता है’ वीरेंद्र सहवाग ने इस युवा भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार को टीकाकरण केन्द्र के तौर पर इसके इस्तेमाल का प्रास्ताव दिया है और उनके कार्यालय को इसका जवाब भी मिला है. जेटली ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने उन्हें लिखा था कि अगर उन्हें लगता है कि टीकाकरण के लिए एक केंद्र की आवश्यकता है, तो स्थिति सामान्य होने तक वे डीडीसीए परिसर का उपयोग कर सकते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे स्टेडियम परिसर में हमारे पास ऐसी सुविधा है जहां प्रतिदिन 10,000 लोगों को टीका लगाया जा सकता है। वे चाहें तो सामान्य स्थिति में क्रिकेट गतिविधियों के फिर से शुरू होने तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.’’

उन्होंने बताया कि उन्हें इसका जवाब भी मिला है कि ‘मुख्य सचिव इस मामले को देखेंगे’. डीडीसीए पहले ही दिल्ली सरकार को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (सांद्रता) और गैर-इनवेसिव वेंटिलेटर (कृत्रिम सांस में मदद करने वाला यंत्र) दान करने की घोषणा कर चुका है.

ये भी पढ़ें- टिम पेन ने विराट कोहली को बताया दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज, कहा- वह निश्चित रूप से कोई है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा

Share This: