Cricket
इंग्लैंड के काउंटी चैम्पियनशिप के दौरान मैदान पर उतरा हेलीकॉप्टर, मैच ऑफिशियल ने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम में भेजा; जानिए वजह

इंग्लैंड के काउंटी चैम्पियनशिप के दौरान मैदान पर उतरा हेलीकॉप्टर, मैच ऑफिशियल ने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम में भेजा; जानिए वजह

इंग्लैंड के काउंटी चैम्पियनशिप के दौरान मैदान पर उतरा हेलीकॉप्टर, मैच ऑफिशियल ने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम में भेजा; जानिए वजह
इंग्लैंड के काउंटी चैम्पियनशिप के दौरान मैदान पर उतरा हेलीकॉप्टर, मैच ऑफिशियल ने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम में भेजा; जानिए वजह- खेल के मैदान पर हमने कई बार मैच को कुछ कारणों की वजह से रुकते हुए देखा है। कभी फैन उसके पीछे की वजह होते हैं तो कभी अन्य वजहें इसके लिए जिम्मेदार होती […]

इंग्लैंड के काउंटी चैम्पियनशिप के दौरान मैदान पर उतरा हेलीकॉप्टर, मैच ऑफिशियल ने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम में भेजा; जानिए वजह- खेल के मैदान पर हमने कई बार मैच को कुछ कारणों की वजह से रुकते हुए देखा है। कभी फैन उसके पीछे की वजह होते हैं तो कभी अन्य वजहें इसके लिए जिम्मेदार होती हैं। ऐसा ही एक वाकया इंग्लैंड के ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को ग्लूस्टरशायर और डरहम के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला। मेडिकल इमरजेंसी के कारण जारी मैच के बीच मैदान पर हेलीकॉप्टर को उतारा गया।

 

Gloucestershire vs Durham, County Championship, air ambulance, Helicopter lands on cricket ground, Follow live https://hindi.insidesport.in/

ये भी पढ़ें- IPL 2021 PBKS vs RR: आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी की जादूई गेंदबाजी से जीती राजस्थान टीम, पंजाब किंग्स के मुंह से जीत छीनी

ग्लूस्टरशायर और डरहम के बीच खेले गए मैच के पहले ओवर में ये घटना हुई। जिसके बाद काउंटी चैम्पियनशिप मैच को काफी देर के लिए रोक दिया गया था। दरअसल स्टेडियम के पास मौजूद एक पेशेंट को मेडिकल ट्रीटमेंट की जरुरत दी और इस वजह से एयर एम्बुलेंस को मैदान पर उतारा गया। मैदान पर हेलीकॉप्टर के उतरने पर खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम जाने के लिए कहा गया।

ग्रेट वेस्टर्न एयर एम्बुलेंस (GWAAC) ने कहा कि मरीज गिर गया था और उसके सिर में चोट लगी थी। GWAAC के एक प्रवक्ता ने कहा, “ब्रिडगवाटर में एक पेशेंट के इलाज के बाद टीम अपने हवाई अड्डे पर वापस जा रही थी, एक क्रिटिकल केयर डॉक्टर और दो विशेषज्ञ पैरामेडिक्स बोर्ड पर थे, पेशेंट को जल्द से जल्द इलाज मिल जाए इसके लिए ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर एयर एयर एम्बुलेंस को उतारा गया।

Also Read: PBKS vs RR in IPL 2021: Arshdeep Singh takes five wickets haul, jumps to top 5 in Purple Cap leaderboard

Gloucestershire vs Durham, County Championship, air ambulance, Helicopter lands on cricket ground, Follow live https://hindi.insidesport.in/

Editors pick