Cricket
Corona in Cricket: कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, ये बड़ा दौरा हुआ रद्द

Corona in Cricket: कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, ये बड़ा दौरा हुआ रद्द

Cricket Ireland, ZIM vs IRE, ZIM vs IRE Live, Zimbabwe tour to Ireland, Corona in Cricket
Corona in Cricket: कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, ये बड़ा दौरा हुआ रद्द- (Zimbabwe tour to Ireland)- जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का सीमित ओवरों का आयरलैंड (Cricket Ireland) दौरा कोरोना महामारी (Corona in Cricket) के कारण स्थगित कर दिया गया है । टीमों को (ZIM vs IRE) छह से 24 अगस्त तक बेलफास्ट […]

Corona in Cricket: कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, ये बड़ा दौरा हुआ रद्द- (Zimbabwe tour to Ireland)- जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का सीमित ओवरों का आयरलैंड (Cricket Ireland) दौरा कोरोना महामारी (Corona in Cricket) के कारण स्थगित कर दिया गया है । टीमों को (ZIM vs IRE) छह से 24 अगस्त तक बेलफास्ट और ब्रीडी में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने थे। उत्तरी आयरलैंड में हालांकि जिम्बाब्वे (ZIM vs IRE Live) कोरोना मामलों के कारण ब्रिटेन की रेडलिस्ट में है। रेडलिस्ट वाले देशों से सिर्फ ब्रिटिश, आयरलैंड के नागरिक या ब्रिटिश निवासी ही यात्रा कर सकते हैं । आयरलैंड में जिम्बाब्वे से आने पर 14 दिन के क्वारंटाइन से गुजरना होगा ।

ये भी पढ़ें- Shoaib Akhtar ने बताया, Virat Kohli से बेहतर बल्लेबाज कैसे बन सकते हैं Babar Azam

(Zimbabwe tour to Ireland)- (ZIM vs IRE Live)- Corona in Cricket- बता दें, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच दूसरा वनडे मैच कोरोना के कारण ही रद्द हो गया है। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से जुड़े व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि (AUS vs WI Corona Positive) होने के चलते मैच को रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच टॉस हो गया था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बल्लेबाजी शुरू करने ही वाली थी कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टीम को कोरोना वायरस से मैच रद्द होने की सूचना दी गई।

(Zimbabwe tour to Ireland)- (ZIM vs IRE Live)-  Corona in Cricket- ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के सभी प्लेयर्स को आइसोलेशन में जाने को लेकर सूचित कर दिया गया है। क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब टॉस होने के बाद कोरोना पॉजिटिव केस आने के चलते इंटरनेशनल मैच को इस तरह रद्द करना पड़ा है।  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस दौरे की शुरुआत में 5 टी20 मैचों से हुई थी। टी20 सीरीज सफलतापूर्वक खेली जा चुकी है। इससे पहले खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 133 रनों से जीत दर्ज की थी।

Editors pick