‘पंजाबी डैडी’ क्रिस गेल ने पहनी लाल पगड़ी, तस्वीर हो रही वायरल
‘पंजाबी डैडी’ क्रिस गेल ने पहनी लाल पगड़ी, तस्वीर हो रही वायरल : वेस्टइंडीज और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज…

‘पंजाबी डैडी’ क्रिस गेल ने पहनी लाल पगड़ी, तस्वीर हो रही वायरल : वेस्टइंडीज और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने पगड़ी पहने हुए अपनी तस्वीर शेयर की है. इसमें वे बिलकुल पंजाबी आदमी की तरह लग रहे हैं. आपको बता दें कि वे एक गाने की शूटिंग के लिए इसे पहन रहे थे. उस गाने का नाम है ‘पंजाबी डैडी’. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की और लिखा, “कल शूट करने का इंतजार है.”
आपको बता दें कि ये जमाइकन सुपरस्टार कैरेबियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 खेलते दिख सकता है. ये सीरीज जुलाई में खेली जाएगी और इसके लिए उनका नाम वेस्टइंडीज के स्क्वॉड में आया है.
क्रिस गेल इंस्टाग्राम पर अक्सर एन्जॉय करते हुए वीडियो शेयर करते हैं वहीं डेविड वार्नर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनकी बॉलीवुड दीवानगी साफ झलकती है. क्रिस गेल ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया, इस पोस्ट में वह उस गाड़ी को दिखाना चाहते थे जो बहुत छोटी है. इस छोटी कार की सवारी का मजा एक बार में एक ही व्यक्ति ले सकता है, क्योंकि ये बहुत छोटी है.
क्रिस गेल लंबी कद काठी के हैं, तो वहीं डेविड वार्नर छोटी कद काठी के. लेकिन दोनों में एक समानता है कि वह गेंदबाजों पर एक ही तरह बरसते हैं.
क्रिस गेल और डेविड वार्नर आईपीएल में भी स्टार प्लेयर है, वह आईपीएल 2021 में भी खेल रहे थे लेकिन कोरोना की वजह से स्थगित हुए आयोजन के बाद सभी प्लेयर्स के साथ वह भी स्वदेश लौट चुके हैं. क्रिस गेल और डेविड वार्नर मालदीव के रास्ते अपने देश गए हैं. इस दौरान क्रिस गेल ने मालदीव में भी खूब मस्ती की, और इसके वीडियो भी लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर किए.