यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल मना रहे है मालदीव में छुट्टियां, शेयर कीं जेट स्कींग की Pics
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल मना रहे है मालदीव में छुट्टियां, शेयर कीं जेट स्कींग की Pics : वेस्ट इंडियन क्रिकेटर क्रिस गेल…

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल मना रहे है मालदीव में छुट्टियां, शेयर कीं जेट स्कींग की Pics : वेस्ट इंडियन क्रिकेटर क्रिस गेल आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. वे अपने इस वेकेशन की पूरी खबर सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं. वे इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. उनके साथ केविन पीटरसन और क्रिस लिन को भी कई बार देखा गया था. अब सोमवार को सभी खिलाड़ी घर लौट आए लेकिन यूनिवर्स बॉस अभी भी मालदीव में ही हैं. बुधवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे जेट स्की कर रहे हैं और उनके एक हाथ में सिगार है.
इस पोस्ट पर लगभग 1.3 लाख लोगों ने लाइट किया है और कुछ ही घंटों में इस पर ढेरों कमेंट्स भी आ गए.
View this post on Instagram
मंगलवार को क्रिस गेल ने समुद्र में स्कूबा डाइविंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया था, इस छोटी की क्लिप पर दो लाख व्यू आ चुके हैं.
आईपीएल 2021 में क्रिस गेल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. उनका अब तक का ये सीजन खास नहीं रहा. उन्होंने आठ मैचों में 178 रन बनाए, उनका एवरेज 25.42 था और स्ट्राइक रेट 133.83 थी.
इन आठ पारियों में वे एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके. उनका हाइएस्ट स्कोर 46 था. गेल ने कुल 140 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4950 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 149.45 है और 40.24 उनका एवरेज है. उनके नाम 31 पचासे और छह शतक हैं.