Cricket
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने किया क्वालीफाई

आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने किया क्वालीफाई

आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने किया क्वालीफाई
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 67वां मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने उतरी थी। मुकाबले में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि अंत […]

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 67वां मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने उतरी थी। मुकाबले में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि अंत में जा कर सही साबित हुआ। क्योंकि इस मैच में सीएसके ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के खिलाफ 77 रनों से जीत दर्ज की।

चेन्नई सुपर किंग्स ने किया क्वालीफाई

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के साथ ही एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं पिछली बार के मुकाबले इस सीजन यह टीम बेहद शानदार लय में नजर आई है और अपने फैन्स को निराश भी नहीं किया। इसी के साथ चेन्नई के फैन्स को टीम के सभी खिलाड़ियों से उम्मीद होगी की वह इस फॉर्म को बरकरार रख फाइनल का टिकट कटाए।

दिल्ली के खिलाफ चेन्नई का शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की ओपनिंग जोड़ी ने ही अच्छी शुरुआत दिला दी और टीम ने दिल्ली के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 223 रन बना डाले। इस दौरान चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डेवोन कॉनवे रहे। कॉनवे ने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick