Cricket
Racism Row: बटलर, मोर्गन का बचे हुए IPL में नहीं खेलना KKR और RR को बचा सकता है शर्मिंदगी से

Racism Row: बटलर, मोर्गन का बचे हुए IPL में नहीं खेलना KKR और RR को बचा सकता है शर्मिंदगी से

बटलर, मोर्गन का बचे हुए IPL में नहीं खेलना KKR और RR के लिए फायदेमंद
Racism Row: बटलर, मोर्गन का बचे हुए IPL में नहीं खेलना KKR और RR को बचा सकता है शर्मिंदगी से – इयोन मोर्गन और जोस बटलर का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में नहीं खेलना उन्हें 2017 में भारतीयों के बारे में की गई कथित नस्लीय ट्वीट पोस्ट के लिए अपनी अपनी फ्रेंचाइजी […]

Racism Row: बटलर, मोर्गन का बचे हुए IPL में नहीं खेलना KKR और RR को बचा सकता है शर्मिंदगी से – इयोन मोर्गन और जोस बटलर का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में नहीं खेलना उन्हें 2017 में भारतीयों के बारे में की गई कथित नस्लीय ट्वीट पोस्ट के लिए अपनी अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स से प्रतिबंध से बचा सकता है.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन को मुस्लिम समुदाय और एशियाई लोगों के बारे में नस्लीय ट्वीट करने के लिए निलंबित कर दिया.

रोबिनसन को निलंबित करने के बाद बटलर और मोर्गन की भारतीयों का मजाक उड़ाते हुए ‘सर’ शब्द के इस्तेमाल की ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से बहाल होगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, “कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स मुश्किल में होंगी क्योंकि ये खिलाड़ी आईपीएल से कमाई कर रहे हैं और 2017 में ये भारतीयों का मजाक उड़ा रहे थे कि ये इंग्लिश में किस तरह बात करते हैं.”

उन्होंने कहा, “अब आप इन पोस्ट की अनदेखी कर सकते हो लेकिन ये बताती हैं कि उनकी भारतीयों के बारे में आम धारणा क्या है. यह पेचीदा मामला है लेकिन केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के पास इससे निकलने का तरीका है.”

रिपोर्ट के अनुसार, “बटलर के एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट साझा किए गए जिसमें वह कहते हैं, “मैं हमेशा जवाब देता हूं सर, कोई भी मेरी तरह आपको पसंद नहीं करता, मेरी तरह” और मोर्गन ने बटलर को एक संदेश में शामिल किया है, जिसमें कहा गया, “सर, आप मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हो.”

और इस बातचीत में केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम भी कथित रूप से शामिल हो गए.

सूत्र आईपीएल के पहले चरण से बीसीसीआई के अधिकारी के तौर पर काम कर चुका है, उसने कहा कि बिना शर्त माफी ठीक है लेकिन इसके आगे बोर्ड और फ्रेंचाइजी को “इसे खींचना नहीं चाहिए”.

अधिकारी ने कहा, “पहले तो अगर शाहरुख खान और मनोज बडाले अगर अपनी अपनी फ्रेंचाइजी की छवि के प्रति सतर्क हैं तो मोर्गन और बटलर दोनों से माफीनामे का बयान काफी होगा.”

उन्होंने कहा, “अब ईसीबी उन्हें उनकी प्रतिबद्धताओं के कारण आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दे रहा तो निलंबन का कोई ज्यादा मतलब नहीं होगा. आप उन खिलाड़ियों को निलंबित कर रहे हो जो दूसरे चरण के लिए खेलने के लिए ही नहीं आ रहे तो यह महज एक दिखावा भर होगा.”

बीसीसीआई में कईयों को लगता है कि समझदारी यही होगी कि ‘बर्र के छत्ते’ में हाथ नहीं लगाया जाए क्योंकि कुछ खिलाड़ियों के कुछ यूट्यूब वीडियो भी हो सकते हैं जिसमें वे अन्य की आलोचना या टिप्पणी कर रहे हों जो अब सार्वजनिक हो सकते हैं.

मोर्गन को निलंबित करना केकेआर के लिए आसान हो सकता है क्योंकि फ्रेंचाइजी के 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले बचे आईपीएल में शीर्ष चार में पहुंचने का मौका बहुत कम है.

हालांकि मैकुलम का मामला पेचीदा हो सकता है, उन्हें माफी मांगनी पड़ सकती है और यह देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर प्रबंधन टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में उनके साथ ‘डगआउट’ में बैठने में सहज होगा या नहीं.

नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.

ये भी पढ़ें – England Cricket Racism Row: माइकल वॉन ने इंग्लिश खिलाड़ियों पर जांच को हास्यास्पद बताया, कहा- इसे रोकना चाहिए

Editors pick