Cricket
Virat Kohli की वाइफ Anushka Sharma के लिए बंपर डील, Netflix के साथ 350 करोड़ की डील की साइन

Virat Kohli की वाइफ Anushka Sharma के लिए बंपर डील, Netflix के साथ 350 करोड़ की डील की साइन

Virat Kohli Wife Anushka Sharma के लिए बंपर डील, Netflix के साथ 350 करोड़ की डील की साइन ,Anushka Sharma Signs Deal
विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा (Virat Kohli Wife Anushka Sharma) और कर्णेश शर्मा की प्रोडक्शन हाउस ने एक बड़ी डील साइन ( Anushka Sharma Signs Deal) की है। अमेजन डॉट कॉम इंक और नेटफ्लिक्स (Netflix) इंक ने अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा की प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मज प्राइवेट (Clean Slate Filmz Pvt.) के […]

विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा (Virat Kohli Wife Anushka Sharma) और कर्णेश शर्मा की प्रोडक्शन हाउस ने एक बड़ी डील साइन ( Anushka Sharma Signs Deal) की है। अमेजन डॉट कॉम इंक और नेटफ्लिक्स (Netflix) इंक ने अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा की प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मज प्राइवेट (Clean Slate Filmz Pvt.) के साथ डील साइन की है। ये एंटरटेनमेंट की दुनिया की सबसे बड़ी डील है। जिसमें 54 मिलियन डॉलर यानी लगभग 4 अरब रुपये की फिल्मों और वेब सीरीज बनती हैं। अनुष्का-कर्णेश की प्रोडक्शन कंपनी अगले 18 महीनों में 8 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज करेगा। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

कर्णेश शर्मा ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी सूचना दी। हालांकि, अभी उन्होंने फिल्मों की लिस्ट देने से मना कर दिया है। नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि वे क्लीन स्लेट फिल्मज़ (Clean Slate Filmz Netflix) के साथ तीन अपकमिंग प्रोडक्शंस भी शुरू करेंगे। जबकि अमेजन ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। कोरोना महामारी के चलते फिल्म इंडस्ट्री को फाइनेंशियल और लॉजिस्टिकल का भारी नुकसान हुआ है।

पिछले महीने, नेटफ्लिक्स (Netflix) ने इंडिया में सब्क्रिप्शन प्राइस को 60 प्रतिशत तक घटा दिया क्योंकि उसे अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉट स्टार से कड़ी टक्कर मिल रही थी। दोनों के सब्क्रिप्शन रेट नेटफ्लिक्स से कम थे। क्लीन स्लेट फिल्म्ज ने पिछले साल ‘पाताल लोक’ जैसी सुपरहिट वेब सीरीज को प्रोड्यूस किया, जिसे भारतीय ऑडियंस ने खूब पसंद किया। इसके बाद ‘बुलबुल’ सीरीज को अच्छा रिस्पांस मिला।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick