Cricket
Virat Kohli के इस फैसले ने Brain Lara को बड़ा झटका दिया, जानिए इस लीजेंड क्रिकेटर ने क्या कहा

Virat Kohli के इस फैसले ने Brain Lara को बड़ा झटका दिया, जानिए इस लीजेंड क्रिकेटर ने क्या कहा

Brian Lara, Virat Kohli resigns, Brian Lara on Kohli, T20I World Cup 2021, T20 WC in UAE, Team India Captain, India Team in World Cup
Virat Kohli के इस फैसले ने Brain Lara को बड़ा झटका दिया, जानिए इस लीजेंड क्रिकेटर ने क्या कहा- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद कप्तानी पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। वे सिर्फ वनडे और टेस्ट टीम की ही कमान […]

Virat Kohli के इस फैसले ने Brain Lara को बड़ा झटका दिया, जानिए इस लीजेंड क्रिकेटर ने क्या कहा- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद कप्तानी पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। वे सिर्फ वनडे और टेस्ट टीम की ही कमान संभालते दिखेंगे। उनके इस फैसले ने कपिल देव और ब्रायन लारा समेत क्रिकेट के कई दिग्गजों को बड़ा झटका दिया है। वहीं, कुछ ऐसे भी दिग्गज हैं, जो कोहली के फैसले को सही बता रहे हैं। Brian Lara, Virat Kohli resigns, Brian Lara on Kohli, T20I World Cup 2021, T20 WC in UAE, Team India Captain, India Team in World Cup

कोहली के इस फैसले पर वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा ने क्रिकेट.कॉम पर बात की। उन्होंने कहा कि मुझे बड़ा झटका लगा, क्योंकि मेरा मानना है कि उसने बतौर कप्तान शानदार काम किया है। अपनी कप्तानी में कोहली ने बड़ी टीमों साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मैच खेले और जीते भी हैं।

लारा ने कहा कि विराट कोहली का बतौर कप्तान यह पहला टी-20 वर्ल्ड कप है और यही उनका बतौर कप्तान आखिरी वर्ल्ड कप भी होगा। यही सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात भी है। हालांकि, इस तरह की शानदार क्रिकेट वह खेलता है, उस लिहाज से मुझे लगता है कि उसने सही फैसला लिया होगा। विराट कोहली शायद दूसरे फॉर्मेट में अपने खेल पर ध्यान देना चाह रहे होंगे। मैं भी इस दौर से गुजर चुका हूं। मैंने भी जब कप्तानी संभाली थी, तब बल्लेबाज के तौर पर मेरे लिए बहुत मुश्किल हो जाता था।

कपिल देव भी हैरान
भारत के पूर्व कप्तान और 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव भी कोहली के इस फैसले से हैरान हैं। हाल ही में कपिल ने एबीपी न्यूज से कहा था, “मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं सोचा था। लेकिन इन दिनों, मुझे यह अजीब लगता है कि क्रिकेटर्स खुद तय करते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को भी इस पर अपनी बात रखनी चाहिए। इतने बड़े फैसले को लेकर क्रिकेटरों को चयनकर्ताओं और बोर्ड से कहना चाहिए। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है। इसकी इतनी जल्दी घोषणा करने की कोई जरूरत नहीं थी। वह एक शानदार खिलाड़ी है। भले ही कोई सीजन खराब हो, लेकिन यह नहीं बदलता है कि वह एक महान क्रिकेटर है और एक महान कप्तान है।” Brian Lara, Virat Kohli resigns, Brian Lara on Kohli, T20I World Cup 2021, T20 WC in UAE, Team India Captain, India Team in World Cup

Editors pick