Brett Lee India connection: दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक ब्रेट ली से तो हम सभी परिचित है। ब्रेट ली का ऐसा कहना है कि भारत से उन्हें बहुत लगाव है और भारत से उनका बहुत गहरा नाता है। ब्रेट ली का नाम आईपीएल 2020 के कॉमेंट्री पैनल में शामिल है। साथ ही ब्रेट ली ने 2 बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood movies) में एक्टिंग की है और साथ ही साथ उन्होंने आशा भोंसले (Asha Bhosle) के साथ म्यूजिक एलबम भी रिकॉर्ड किया है। ब्रेट ली का क्रिकेट करियर तो बहुत शानदार रहा लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ (Brett Lee Personal life) में काफी उथल-पुथल रही। आइए जानते है ब्रेट ली के जीवन के बारे में। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
Brett Lee India connection-Asha Bhosle: ब्रेट ली का जन्म भले ही ऑस्ट्रेलिया में हुआ हो लेकिन वे भारत को अपन दूसरा घर मानते हैं। ब्रेट ली ने दो बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है। हरमन बवेजा स्टारर मूवी विक्ट्री में उन्होंने कैमियो रोल किया था। 2016 में रिलीज हुई तनिष्ठा चटर्जी की ‘अनइंडियन’ फिल्म में उन्होंने मुख्य किरदार निभाया था। उनका नाम बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के साथ जोड़ा गया।
ब्रेट ली ने आशा भोंसले के साथ किया म्यूजिक एलबम रिकॉर्ड
ब्रेट ली को क्रिकेट के अलावा म्यूजिक से बहुत लगाव है। उनका अपना एक म्यूजिक बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ भी है। उन्होंने 2009 में आशा भोंसले के साथ ‘मैं तुम्हारा हूं’ नाम का एक म्यूजिक एलबम भी रिकॉर्ड किया था।
Brett Lee Personal life: वैसे तो हर इंसान को क्रिकेटर्स की लाइफ किसी सुनहरे सपने जैसी लगती है लेकिन क्रिकेटर्स की जिंदगी में भी ऐसे कई तूफान आते हैं जो उनके जीवन को पूरी तरह से हिला के रख देते हैं। ऐसा ही हुआ ब्रेट ली के साथ। 2000 के दशक मे ब्रेट ली का करियर अपने पीक पर था और उनका नाम देश के सर्वश्रेष्ठ बॉलर्स की लिस्ट में लिया जाता था। उस समय ब्रेट ली ने शादी करने का निर्णय किया। 2006 में उन्होंने एलिजाबेथ कैंप से शादी की और एक खुशहाल जिंदगी की शुरुआत की। साल भर के अंदर एलिजाबेथ ने एक बेटे को जन्म दिया।
Brett Lee Personal life: ब्रेट ली शादी के कुछ ही समय बाद उनकी गृहस्थी में दिक्कतें आने लगी। 2009 में ब्रेट ली और एलिजाबेथ कैंप ने तलाक ले लिया। ऑस्ट्रलिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेट ली के साथ उनकी पत्नी धोखा कर रही थी। बताया जा रहा था कि एलिजाबेथ का किसी रग्बी खिलाड़ी के साथ अफेयर चल रहा था। ये बात ब्रेट ली को पता चल गई और इसी बजहसे उनका तलाक हो गया।
लेकिन एलिजाबेथ ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा कि ब्रेट ली की वजह से ये तलाक हुआ क्योंकि वे घर पर नहीं आते थे। वे मैच खेलने के अलावा कई सारे विज्ञापन करने के लिए देश-विदेश घूमा करते थे। उनका घर आने का मन नहीं करता था और एलिजाबेथ और उनका बच्चा अकेले ही रहा करते थे।
Brett Lee: इस तूफान के बाद से उनके जीवन में लैना एंडरसन आईं। दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2014 में शादी कर ली। 2015 में ब्रेट ली दूसरी बार पिता बने और लैना ने बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम हेलेना है।