Birthday Special: सिर्फ क्रिकेट नहीं, बास्केटबॉल और स्विमिंग टीम में भी थी शामिल, 17 साल में किया इंटरनेशनल डेब्यू

Birthday Special: सिर्फ क्रिकेट नहीं, बास्केटबॉल और स्विमिंग से भी प्यार करती थी अंजुम चोपड़ा, 17 साल में किया इंटरनेशनल डेब्यू: पूर्व…

Birthday Special: सिर्फ क्रिकेट नहीं, बास्केटबॉल और स्विमिंग टीम में भी थी शामिल, 17 साल में किया इंटरनेशनल डेब्यू
Birthday Special: सिर्फ क्रिकेट नहीं, बास्केटबॉल और स्विमिंग टीम में भी थी शामिल, 17 साल में किया इंटरनेशनल डेब्यू

Birthday Special: सिर्फ क्रिकेट नहीं, बास्केटबॉल और स्विमिंग से भी प्यार करती थी अंजुम चोपड़ा, 17 साल में किया इंटरनेशनल डेब्यू: पूर्व महिला भारतीय क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा को आज दुनियभर में उनकी कमेंटरी के लिए जाना जाता है, उन्होंने बतौर क्रिकेटर सफलता हासिल करने के बाद इस क्षेत्र में भी महारथ हासिल की. अंजुम चोपड़ा आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. आपको बता दें कि अंजुम चोपड़ा भारतीय पहली महिला क्रिकेटर है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए थे. आप यूं कह सकते हैं कि अंजुम चोपड़ा उन क्रिकेटर्स में हैं जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऊंचाइयों पर लेकर गई. चलिए आपको अंजुम चोपड़ा के बारे में वो बाते बताते हैं जो शायद आपको नहीं पता होगा.

अंजुम चोपड़ा से जुड़े कुछ फैक्ट

अंजुम चोपड़ा ने अपना पहला फ्रेंडली मैच अपनी कॉलेज टीम के लिए खेला था, इस इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में उन्होंने 20 रन बनाए थे और 2 विकेट हासिल किए थे. इसी वर्ष अंजुम चोपड़ा अंडर 15 के लिए दिल्ली टीम में चुनी गई थी.

अंजुम चोपड़ा अपने शुरूआती दौर में ना सिर्फ क्रिकेट, बल्कि बास्केटबॉल स्विमिंग से भी प्यार करती थी. वह अपने स्कूल और कॉलेज में एथलिट, बास्केटबॉल और स्विमिंग टीम का भी हिस्सा थी.

यह भी पढ़ें- कोहली को 7 करोड़, हरमनप्रीत को 50 लाख, पुरुष के मुकाबले महिला क्रिकेटर्स को इतना कम देती है बीसीसीआई

वह जिस समय दिल्ली स्टेट बास्केटबॉल टीम का हिस्सा थी, उस टीम ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया था. वहीं अंजुम चोपड़ा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का डेब्यू मैच 17 वर्ष की उम्र में खेला था.

अंजुम चोपड़ा ने अपनी दूसरी ही सीरीज में, प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता था. ये सीरीज भारत ने इंग्लैंड महिला टीम के विरुद्ध खेली थी. अंजुम चोपड़ा ने अपने करियर में 12 टेस्ट और 116 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं.

Share This: