IPL 2021: चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर सैम करन का बड़ा बयान, कहा- भारत में जो हो रहा है वो देख कर दुख होता है
IPL 2021: चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर सैम करन का बड़ा बयान, कहा- भारत में जो हो रहा है वो देख कर दुख…

IPL 2021: चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर सैम करन का बड़ा बयान, कहा- भारत में जो हो रहा है वो देख कर दुख होता है- कोरोना के कहर की वजह से आईपीएल 2021 को सस्पेंड कर दिया गया है। अब चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने आईपीएल स्थगित होने के बाद एक एक खास ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनको भारत में खेलना हमेशा से अच्छा लगता है। वे भारत की कोरोना की दूसरे वेब के कारण देश की दशा देख कर बहुत दुखी हैं।
ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस ने शेयर की हार्दिक पांड्या और अगस्त्य की क्यूट PIC, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
आईपीएल 2021 कोरोना के चलते अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा है, वहीं बीसीसीआई के सामने एक चुनौती ये हैं कि आईपीएल 2021 का रीशेड्यूल कहां और कब तय किया जाए। पूरी संभावना है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच भारत में नहीं खेले जाएंगे, इसके लिए बीसीसीआई के सामने कई देशों के रूप में विकल्प मौजूद है जहां बचे हुए लीग मैच और आईपीएल फाइनल आयोजित किया जाए।
इससे पहले आईपीएल 2021 में खेल रहे प्लेयर्स और स्टाफ के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसके बाद एतिहातन बीसीसीआई ने आयोजन को स्थगित करने का फैसला लिया। अब इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका आदि देशों से आए प्लेयर्स अपने वतन वापस लौट चुके हैं तो वहीं बचे हुए विदेशी प्लेयर्स कुछ दिनों में अपने घर लौट जाएंगे।
आईपीएल 2021 के स्थगित होने से सभी खिलाड़ी काफी हताश हो चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा व्यक्त की है।